इंदौर: 21 दिनों के कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर ने दिया जवाब, जानें पूरा मामला
Advertisement

इंदौर: 21 दिनों के कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर ने दिया जवाब, जानें पूरा मामला

इंदौर कलेक्टर ने 21 दिनों तक लगने वाले कर्फ्यू वाली खबर को महज़ एक अफवाह बताया है और लोगों से इस तरह की खबरों पर ध्यान न देने की अपील की. 

फाइल फोटो.

इंदौर: इंदौर में अनलॉक की वजह से लोग लापरवाह हो गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं. इसकी वजह से जिले में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर खबरें भी फैल रहीं हैं कि इंदौर में 21 दिनों का कर्फ्यू (curfew) लग सकता है. इस भ्रामक खबर से लोग चिंतित भी हैं, लेकिन इस पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने विराम लगाया है.

इंदौर कलेक्टर ने 21 दिनों तक लगने वाले कर्फ्यू वाली खबर को महज़ एक अफवाह बताया है और लोगों से इस तरह की खबरों पर ध्यान न देने की अपील की. इंदौर कलेक्टर के मुताबिक जिले में जिस तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं उसे देखते हुए कुछ पाबंदियां जरूर लगाई जा सकती हैं.

प्रदेश में कांग्रेस के 1000 उपाध्यक्ष और 700 महामंत्री, तालमेल में कमी से हो रही दुर्दशा-सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

हालांकि, अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इस पर चर्चा के लिए आज यानी सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई. बैठक में सभी से सलाह के बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा.

Watch Live TV-

Trending news