कोरोना की चपेट में इंदौर, अब तक 218 लोगों की मौत, 960 का इलाज जारी
Advertisement

कोरोना की चपेट में इंदौर, अब तक 218 लोगों की मौत, 960 का इलाज जारी

शुक्रवार 26 जून को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. जिसके मुताबिक इंदौर में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4575 पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से अब तक जिले में 218 लोगों की मौत हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर

इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर जिला इस वक्त पूरी तरह से कोरोना की चपेट में है. शुक्रवार 26 जून को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. जिसके मुताबिक इंदौर में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4575 पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से अब तक जिले में 218 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि इंदौर में कल 988 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 14 लोग वो हैं जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. इस वक्त जिले में 960 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं शुक्रवार को 30 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं.

ये भी पढ़ें-MP: उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, 600 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो इस वक्त कुल 2448 एक्टिव मरीज हैं. जिनमें से 203 लोगों में शुक्रवार को ही कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि कुल 546 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिसे देखते हुए 1 जुलाई से राज्य में किल कोरोना अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत 10 हजार कार्यकर्ता 10 लाख घरों में पहुंचकर कोरोना जांच करेंगे. इस कार्य के लिए 15 जुलाई तक का समय तय किया गया है.

Watch LIVE TV-

Trending news