इंदौर से सांसद शंकर लालवानी बोले- राम का नाम लेकर अब कांग्रेस कर रही पश्चाताप
Advertisement

इंदौर से सांसद शंकर लालवानी बोले- राम का नाम लेकर अब कांग्रेस कर रही पश्चाताप

भाजपा सांसद  का कहना है कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विरोध किया था. उस समय रथ यात्रा रुकी थी. अब पश्चाताप की घड़ी आ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदरकांड और राम जी की पूजा कर अपना पश्चाताप कर रहे हैं.

साभार-ट्विटर

इंदौर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा श्री राम की पूजा और सुंदरकांड करने को भाजपा कभी दिखावा बता रही है तो कभी नकल. अब भाजप सांसद शंकर लालवानी ने इसे पश्चाताप बता दिया.

भाजपा सांसद  का कहना है कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विरोध किया था. उस समय रथ यात्रा रुकी थी. अब पश्चाताप की घड़ी आ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदरकांड और राम जी की पूजा कर अपना पश्चाताप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चावल पर पंजाब-मध्य प्रदेश में हो रही चिकचिक, जानिए क्या है GI टैग का मसला? कैसे मिलता है?

शंकर लालवानी ने कहा, ''यह देश की आस्था का मुद्दा है. हमारे भगवान पुरुषोत्तम राम हमारे देश की आस्था है और हमें इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करनी है.'' उनका कहना है कि भाजपा पहले भी राजनीति नहीं की, लेकिन यह कांग्रेसी थी जिसके इसका राजनीतिकरण किया.

ओवैसी को भी घेरा
शंकर लालवानी ने असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि ओवैसी अल्पसंख्यक की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वह कहीं ना कहीं अपने आपको चर्चा में बनाए रखने के लिए यह सब करते हैं. सांसद आगे बोले जब माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय आ गया और देश की जनता ने उसे स्वीकार किया उसके बाद इस प्रकार का बयान देना उचित नहीं है. वह हमेशा विवादों में बने रहे हैं और बने रहना चाहते हैं.

आपको बता दें कि 5 अगस्त को भूमि पूजन से कुछ घंटे पहले AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर जहर उगला था.असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के फैसले को बहुसंख्यक तुष्टिकरण बताते हुए विरोध जताया था. ओवैसी ने ट्वीट में लिखा था, ''बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशा अल्लाह.''

Watch LIVE TV-

Trending news