MP News-इंदौर में एक एडवोकेट नरेंद्र तिवारी ने 5.28 रुपए के लिए ज्यादा 7 सालों तक केस लड़ा है. एडवोकेट नरेंद्र तिवारी से रिलायंस फ्रेश स्टोर ने सांची छाछ के तीन पाउच पर 5.28 रुपए ज्यादा वसूल लिए. इस मामले में 40 बार सुनावाई हुई.
Trending Photos
Indore Case For 5 Rupees-मध्यप्रदेश के इंदौर में एक एडवोकेट ने 5.28 रुपए के लिए पूरे साल सातों तक केस लड़ा है. रिलायंस फ्रेश स्टोर ने सांची छाछ के तीन पाउच पर 5.28 रुपए ज्यादा वसूल लिए थे. आपत्ति के बाद भी जब भी राशि वापस नहीं की गई, तो एडवोकेट ने उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज कराया था. सात तक चले मामले में 40 बार सुनवाई हुई. इस मामले में अब उपभोक्ता फोरम ने आदेश दिया है कि रिलायंस फ्रेश और सांची, दोनों को 2.64-2.64 रुपए लौटाने होंगे.
इसके साथ ही मानसिक प्रताड़ना के लिए 3 हजार रुपए और केस खर्च के लिए 2 हजार रुपए भी अदा करने होंगे.
झूठा साबित करने की हुई कोशिश
एडवोकेट नरेंद्र तिवारी ने बताया कि उनकी लड़ाई केवल पांच रुपए की नहीं थी, ग्राहकों को ठगने और ज्यादा पैसे को लेकर उन्होंने आपत्ति की थी. सात साल में चालीस बार पेश हुई, जिसमें काफी पैसा भी खर्च हुआ. फोरम में झूठा साबित करने की कोशिश भी हुई, साथ ही रिलायंस स्टोर की साख खराब करने के प्रयास की बात भी कही. स्टोर की तरफ से कहा गया कि अलग चार्ज तो लगता है. आउटलेट यह साबित नहीं कर पाया कि 5.38 रुपए किस बात के लिए गए.
10-10 रुपए खरीदे थे पाउच
पूरा मामला 2018 का है, नरेंद्र तिवारी ट्रेड सेंटर स्थित रिलायंस फ्रेश, रिलायंस लिमिटेड से सांची छाछ के 10-10 रुपए वाले तीन पाउच खरीदे थे. इस पर रिलायंस ने उन्हें 35.28 रुपए का बिल दिया. पाउच पर कीमत 10 रुपए लिखी थी, कुल कीमत 30 रुपए होती है. जब उन्होंने इन पैसों को वसूलने की बात कही तो स्टोर संचालक ने कहा कि यह नियम है. जो रुपए लिए गए हैं, उसका जिक्र है. उनसे सही कीमत ही ली गई है, साथ ही लौटाने से इनकार कर दिया.
संभाल कर रखे खाली पाउच और बिल
एडवोकेट की ओर से खरीदे गए छाछ का बिल, खाली पाउच, नाप तौल विभाग को की गई शिकायत के दस्तावेज फोरम में पेश किए. उन्होंने तर्क किए कि छाछ के पाउच पर जो कीमत लिखी है वही वसूली जानी था या फिर सांची व रिलायंस आउटलेट ने ज्यादा कीमत वसूली है. उसे पाउच पर लिखना चाहिए था.
यह भी पढ़े-27% ओबीसी आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!