इंदौर में फिर बरसे बाबा बागेश्वर, हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, क्यों जुटाएंगे 1 करोड़ कट्टर युवा?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2538205

इंदौर में फिर बरसे बाबा बागेश्वर, हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, क्यों जुटाएंगे 1 करोड़ कट्टर युवा?

Baba Bageshwar: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें 100 करोड़ में से 1 करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए. कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम केवल हिंदुओं के पक्ष में हैं.

इंदौर में फिर बरसे बाबा बागेश्वर, हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, क्यों जुटाएंगे 1 करोड़ कट्टर युवा?

Madhya Pradesh News: सनातन हिंदू एकता यात्रा के बाद इंदौर आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को एक बार फिर बेबाक बयान दिया. बाबा बागेश्वर ने कहा- देश में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आ गया है. अब एचआई यानी हिंदू इंटेलीजेंस लाने की जरूरत है. देश में भेदभाव, छुआछूत खत्म हो रही है. इसके खिलाफ क्रांति खड़ी हो रही है. हिंदू एक हो रहा है. पावर ऑफ यूनिटी नजर आ रही है. हर हाल में इस देश में हिन्दू एक होगा. हमें 100 करोड़ में से 1 करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, जो अपनी संस्कृति और विरासत को बचाकर रखें और इसे आगे बढ़ाएं. हम घर-घर, गांव-गांव जाएंगे पढ़ें लिखे युवाओं को जगाएंगे.

धीरेंद्र शास्त्री इंदौर के लालबाग परिसर में आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को लेकर कहा कि अकेले रहोगे तो कश्मीरी पंडितों तरह भागना पड़ेगा. अगर एक रहोगे तो धर्म विरोधियों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम केवल हिंदुओं के पक्ष में हैं. हम केवल-केवल हिंदू-हिंदू करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री हिंदू मेरा रग रग परिचय कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

ये भी पढ़ें- जशपुर में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, हजारों सालों से हो रही पूजा, विशाल गुफा में रहते हैं महादेव!

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मंत्री
मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का आज करेली आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाराज की यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. इस यात्रा से युवाओं में संस्कार अध्यात्म सहित सम्मान की जिम्मेदारी का एहसास करने का है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे महाराज की यात्रा में शामिल होने का मौका मिला.

कल पूरी हुई थी हिंदू एकता यात्रा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता शु्क्रवार को पूरी हुई. यह यात्रा छतरपुर के ओरछा से निवाड़ी के ओरछा तक निकाली गई थी. धीरेंद्र शास्त्री यात्रा के समापन पर ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचे. यहां धर्म ध्वजा राम राजा सरकार समर्पित कर यात्रा का समापन किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साल 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे. ये यात्रा वृंदावन से लेकर दिल्ली तक होगी. उन्होंने कहा कि जात-पात भेदभाव और छुआछूत के नाम पर जो राजनीतिक रोटियां सेकी जाती हैं, हिंदुओं को लड़वाया जाता है, हिंदुओं को कमजोर किया जाता है, हिंदू बहन बेटी पर अत्याचार किया जाता है, उनकी इज्जत को लूटा जाता है इस देश की सबसे बड़ी बीमारी हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news