Positivity से हारेगा कोरोनाः MP में मरीजों के लिए गरबे की धुन पर थिरके डॉक्टर, देखें Video
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि दवाई के साथ-साथ मरीजों को मोटिवेट करने की भी आवश्यकता है.
देवासः कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगभग 8 सप्ताह से देश में बनी हुई है. लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिछले कुछ दिनों से आंकड़ों में कमी आने लगी, जिसे देखते हुए लगता है कुछ ही दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाएगा. बावजूद उसके कई डॉक्टर अब भी मरीजों के उपचार में लगे हैं. इस दौरान देवास से पॉजिटिव तस्वीरें देखने को मिलीं.
गरबे की धुन से बढ़ा रहे उत्साह
यहां देवास में स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को मोटिवेट करने का नया तरीका अपनाया. शहर के इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित कोविड सेंटर में मरीजों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ डांस कर रहा है. यहां डॉक्टर्स व अन्य कर्मी गरबे की धुन पर थिरकते नजर आए. डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह मरीजों का उत्साहवर्धन करने से इलाज बेहतर होगा.
यह भी पढ़ेंः-किल कोरोना अभियान की आड़ में नर्स कर रही धर्म का प्रचार, पर्चे के माध्यम से समझा रही प्रभु यीशु की प्रार्थना करो
देवास कलेक्टर ने ये कहा
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि दवाई के साथ-साथ मरीजों को मोटिवेट करने की भी आवश्यकता है. इस तरह के माहौल से निश्चित तौर पर कोविड मरीजों के स्वास्थ्य में लाभ हो रहा है. देवास में फिलहाल कोविड मरीजों की संख्या कम होने लगी है, यहां शनिवार को 48 नए मरीज सामने आए. एक मरीज की संक्रमण से लड़ते हुए मौत हो गई, वहीं 706 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ेंः- क्या कलेक्टर किसी को थप्पड़ मार सकता है?, एक IAS के पास इतनी पावर आती कहां से है?
WATCH LIVE TV