पूर्व लोकसभा स्पीकर 'ताई' की बिगड़ी तबीयत, बॉम्बे हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
Advertisement

पूर्व लोकसभा स्पीकर 'ताई' की बिगड़ी तबीयत, बॉम्बे हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन की तबीयत बिगड़ गई है...

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, सुमित्रा महाजन..(फाइल फोटो)

इंदौर: पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन की तबीयत बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें इंदौर स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक ताई को मामूली बुखार है. 

गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. उन्हें अब मामूली बुखार है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. 

दरअसल, देश में करोना कहर बरपा रहा है. एमपी में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां रोज दस हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को 12,384 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,59,195 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,863 हो गया है.

इंदौर में कोरोना का हाल

इंदौर में गुरुवार को 1781 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96,330 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1079 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि गुरुवार को 2107 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 82,513 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12,738 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल पेश कर रही यहां की पुलिस, काम सुनकर आप भी करेंगे सलाम

ये भी पढ़ें: बेकाबू कोरोना: 12,384 नए केस मिले, 75 मरीजों की मौत, जानिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का हाल

 

WATCH LIVE TV

Trending news