mp news-मंत्री विजय शाह के बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस लगातार विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी बाच पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने शाह के बयान का समर्थन किया है.
Trending Photos
indore news-देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती को लेकर महू में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं. शुक्रवार को महू विधायक और मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर पूरे गौरव और सांस्कृतिक समर्पण के साथ मनाया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर गई टिप्पणी को लेकर उनका समर्थन किया.
बयान पर दी प्रतिक्रिया
मीडिया से चर्चा के दौरान जब पत्रकारों ने आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सवाल किया, तो उषा ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, .जो होना था, वो हो चुका है. किसी की मंशा इस प्रकार की नहीं होती है. कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे भ्रांतियां फैल जाती हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया.
नेताओं की होनी चाहिए ट्रैनिंग
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा संगठन की कार्यशैली पर भी विचार साझा करते हुए कहा कि यह एक उपयुक्त समय है जब नेताओं की ट्रेनिंग होनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि हर साल एक बार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को सही दिशा मिल सके और संगठनात्मक कार्यों में और निखार आए.
इस्तीफे की मांग पर बोली
जब विजय शाह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही मांग पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस अपना काम करे. उन्होंने इस मुद्दे पर कोई लंबी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि भाजपा अपनी कार्यशैली और जवाबदेही को समझती है.
यह भी पढ़े-कामायनी एक्सप्रेस में बम की खबर से खंडवा स्टेशन पर हड़कंप, चप्पे-चप्पे पर ली गई तलाशी, फिर...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!