Madhya Pradesh New Line: मध्य प्रदेश में इंदौर से बुधनी के बीच बिछने वाली रेलवे लाइन को लेकर रेलवे लगातार काम कर रहा है. दरअसल, रेलवे लाइन बिछाने के मामले में भूमि अधिगृहण का मामला सबसे ज्यादा पेंचीदा है. गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने सीहोर-इंदौर समेत कुछ जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर प्रोजेक्ट की जानकारी ली है. जिसमें कलेक्टरों ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने को लेकर जमीन अधिग्रहण के जो मुद्दे थे उन पर कार्रवाई हो चुकी है और रेलवे को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूमि अधिगृहण पर फंसा है मामला 


बता दें कि इंदौर से बुधनी के बीच बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन को लेकर सबसे ज्यादा समस्या जमीन अधिग्रहण की बन रही है, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जबकि रेलवे और प्रदेश की तरफ से इसकों मंजूरी मिल चुकी है. रेलवे को इंदौर से बुधनी के लिए नई रेलवे लाइन बनाने की घोषणा किए हुए बहुत समय हो चुका है, लेकिन जमीन अधिगृहण को लेकर फिलहाल किसानों और प्रशासन के बीच मामला फंस जाता है. क्योंकि कुछ जिलों के किसानों ने जमीन अधिगृहण को लेकर विरोध जताया है. बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ जिलों में किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. 


ये भी पढ़ेंः खंडवा में हैदराबाद में बरसे बीजेपी MLA राजा सिंह, CM मोहन से धार भोजशाला पर की मांग


रेलवे जल्द शुरू कर सकता है काम 


बताया जा रहा है कि इंदौर से बुधनी के बीच रेलवे लाइन के लिए जैसे ही जमीन अधिगृहण की प्रक्रिया पूरी होती है तो फिर भारतीय रेलवे की तरफ से लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. क्योंकि इस प्रोजेक्ट की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है और इस पर काम करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकती है. 


इंदौर से कम हो जाएगी जबलपुर की दूरी 


इंदौर से बुधनी के बीच रेलवे लाइन का पूरा होने से सबसे ज्यादा फायदा इंदौर और जबलपुर के लोगों को होगा, क्योंकि इंदौर और जबलपुर के बीच 150 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और समय की बचत भी होगी. इसके अलावा इंदौर और जबलपुर के बीच व्यापारिक तौर पर भी यह रेलवे लाइन फायदेमंद साबित होगी. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट का काम पूरा होते ही यही से रेल सुविधा शुरू होगी, इसके अलावा इस प्रोजेक्ट से बुधनी, होशंगाबाद समेत कई जिलों के यात्रियों को भी फायदा होगा. 


ये भी पढ़ेंः MP में शुरू हो गई कड़ाके की ठंड, इन जिलों में तेजी से लुढ़का पारा; जानिए तापमान?


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!