फैक्ट्री लगाकर छाप रहे थे नकली नोट, फिर ऐसे करते मार्केट में सप्लाई; भोपाल से जुड़ा है तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2718220

फैक्ट्री लगाकर छाप रहे थे नकली नोट, फिर ऐसे करते मार्केट में सप्लाई; भोपाल से जुड़ा है तार

MP News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने वाले गिरोह को इंदौर के एक होटल से रंगे हाथो पकड़ा है. ये गिरोह नकली नोट प्रिंट कर भोपाल भेजा करती थी. पुलिस ने इनके पास से अन्य कई सामान भी जब्त किए हैं.

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Indore Fake Note News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. आर्थिक राजधानी की अर्थव्यवस्था में भंग डालने वाले इस गिराह को क्राइम ब्रांच ने खोज निकाला है. बता दें कि इन आरोपियों ने नकली नोट छापने के लिए बाकायदा फैक्ट्री लगा रखी थी. जिसकी मदद से नकली नोट प्रिंट कर वे उन्हें भोपाल सप्लाई किया करते थे.

आरोपियों की ऐसे हुई पहचान
दरअसल, एमपी क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग होटल में नकली नोट बनाने का काम कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में दबिश देकर अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल्ल कुमार कोरी को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि किसी काम के सिलसिले में उनका इंदौर आना हुआ है जिसकी वजह से वे होटल में ठहरे हैं. शक होने पर जब वहां मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 50 हजार के नकली नोटों की गड्डी मिली. 

और भी सामान हुए बरामद
नकली नोटों के अलावा आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर, लेमिनेशन शीट, लकड़ी के उपकरण, नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाली पेपर शीट, एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड और बाकी की चीजें परामद की गई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. तलाशी के वक्त आरोपियों के पास से और कई नकली नोटों की गड्डी जब्त की गई है.

भोपाल तक बुन रखा था नकली नोटों का जाल
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके साथ और 2 लोग जुड़े हुए हैं, जो उनके इस काम में मदद करते हैं. दोनों अन्य आरोपी का नाम आकाश और शंकर चौरसिया है जो भोपाल में बैठे अपने नेटवर्क को और स्ट्रांग करते थे. राजधानी भोपाल में नकली नोटों के सप्लाई का काम इनके अंडर में था. पुलिस ने जब इन दोनों आोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया तो उनके पास से भी 500 रूपए  के 770 नोट बरामद हुए.

फेसबुक से हुआ संपर्क
इंदौर के होटल में पकड़े गए आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं जिनका भोपाल गैंग से संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुआ था. छिंदवाड़ा गैंग नकली नोट छापकर भोपाल को सप्लाई करती थी और वहां अलग-अलग स्थानों पर नकली नोटों को खपाने वाले मौजूद थे.

Trending news

;