CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए थे, जिन्हें आज सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि देकर उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया.
Trending Photos
Ranjeet Lok: अब जल्द ही इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों भगवान के दर्शन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा, क्योंकि रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत लोक बनने केका प्लान तैयार हो गया है, इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. यह मंदिर इंदौर का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जहां हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ लगती है, यहां केवल इंदौर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं, इस मंदिर की महिमा भी बहुत खास मानी जाती है, ऐसे में यहां भक्तों की गहरी आस्था है. यही वजह है कि यहां रणजीत लोक बनाने का ऐलान हुआ था.
135 साल पुराना है रणजीत हनुमान मंदिर
बता दें कि इंदौर का रणजीत हनुमान मंदिर 135 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. जो सालों से भक्तों की आस्था का केंद्र है, ऐसे में यहां बनाए जाने वाले रणजीत लोक में भक्तों को भगवान राम और हनुमानजी से जुड़ी चीजें देखने को मिलेगी. इस मंदिर के मंदिर प्रशासक फिलहाल एनएस राजपूत है, उन्होंने बताया कि रणजीत लोक का टेंडर पास हो चुका है और अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, बनने के बाद यह बहुत ही भव्य होगा और भक्तों को यहां आकर भगवान के दर्शन होंगे. रणजीत लोक में पाथ-वे, जिग-जैग पैटर्न की रेलिंग, बड़ा मैदान जैसी चीजों पर फोकस किया जाएगा, जिससे यहां भक्तों की संख्या घटाई और बढ़ाई भी जा सकेगी, ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः MP के इस जिले में एक्टिव थे 'बंटी-बबली', पुलिस हुई हैरान, एक क्लू से खुला पूरा राज
रामायण और सुंदरकांड के चित्र लगेंगे
रणजीत लोक में आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं देने की कोशिश होगी, यहां पर बैठने के लिए नई बेंच लगेंगी, जबकि मजबूत बाउंड्रीवाल भी होगी, ताकि गर्मी और बारिश के मौसम में लोगों को परेशानियां न हो. बताया जा रहा है कि यहां 25 फीट का पाथ-वे बनाया जाएगा, जिस की दीवारों पर भगवान हनुमान के जीवन से जुड़े दृश्य उकेरे जाएंगे, इसके अलावा इनमें रामायण और सुंदरकांड के चित्र भी दर्शाएं जाएंगे. वहीं रणजीत लोक की छत पर काशीदाकारी की होगी. मुख्य द्वार पर शानदार शेड बनेगा, जिससे यहां एंट्री से ही लोगों को शानदार अनुभ हो. इसके अलावा मंदिर परिसर में ही पुलिस चौकी बनाई जाएगी, ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानियां न हो. रणजीत लोक की जिम्मेदारी नोडल एजेंसी इंदौर स्मार्ट सिटी को मिली है, जिसमें मंदिर में आने वाले फंड और दान की राशि की भी इस्तेमाल किया जाएगा, इसके लिए अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा.
होलकर राजा यहां करते थे हवन पूजन
रणजीत हनुमान मंदिर पर होलकर राजाओं की गहरी आस्था रही है. बताया जाता है कि जब भी होलकर राजा युद्ध पर निकलते थे तो वह सबसे पहले यही हवन पूजन करते थे, यहां विजय की कामना से पूजा अर्चना की जाती थी, यहां से जीत मिलने की वजह से ही इस मंदिर को रणजीत हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर आज भी इंदौर के लोगों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र हैं, जो अब जल्द ही नए रंग में आपको देखने को मिलेगा. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः MP GK: मध्य प्रदेश के इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा जंगल, खायिसत जान बना लेंगे घूमने का प्लान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!