Indore Raja Sonam Case-राजा हत्याकांड में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर वापस आई थी, यहां प्रेमी राज के साथ होटल में भी रही थी. इसके बाद इंदौर से यूपी चली गई थी.
Trending Photos
Sonam Raghuvanshi case-राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है, पति की हत्यारिन पत्नी सोनम वारदात को अंजाम देने के बाद इंदौर आई थी. इंदौर में एक होटल में राज के साथ रुकी थी. इसके बाद ड्राइवर ने उसे कार से यूपी छोड़ा था. मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन हनीमून रखा था. जिसके तहत मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मेघालय पुलिस की कोर टीम में 20 मेंबर थे जो राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में लगे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने इंदौर पुलिस का जांच में सहयोग लिया गया है.
आरोपियों के साथ नजर आई थी सोनम
जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने 7 जून को 3 आरोपियों का प्रोफाइल चेक किया तो सोनम तीनों आरोपियों के साथ नजर आई. सोनम के सामने ही राजा की हत्या की गई. 21 मई को आरोपी गुवाहाटी आए थे और सोनम के होम स्टे के पास ही होटल में ठहरे थे. 23 मई को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
हत्या के बाद इंदौर आई सोनम
जानकारी के अनुसार, 23 मई को पति की हत्या कराने के बाद सोनम गुवाहाटी से इंदौर ट्रेन से पहुंची. 25 मई को इंदौर पहुंचकर और अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली. प्रेमी राज के साथ उसने एक दिन होटल में किराए के कमरे में गुजारा. इसके बाद एक ड्राइवर ने कार से उसे बनारस छोड़ा. वहां से सोनम बस से गाजीपुर गई. सामने आया है कि हत्या के बाद सोनम और राज आपस में संपर्क में थे.
यह भी पढ़ें-प्रेमी राज की हर जरूरत पूरी करती थी सोनम, जमकर लुटाती थी पैसे, जानें कब हुआ था प्यार
पुलिस को मिले कई सीसीटीवी फुटेज
जांच कर रही पुलिस की टीम को करीब 42 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. आरोपियों ने हथियार गुवाहटी में ही खरीद लिया था.तीनों आरोपी ट्रेन से गुवाहटी पहुंचे थे, जिनकी टिकट सोनम ने ही कराई थी. पुलिस का कहना है कि सोनम शिलांग सिर्फ पति की हत्या करने के लिए ही आई थी. शादी के 5 से 6 दिन बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.
पुलिस को ऐसे हुआ शक
हनीमून के दौरान कपल ने कोई फोटो नहीं लिए, न ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो पोस्ट किए गए. लेकिन सोनम ने राजा की हत्या के बाद राजा के अकाउंटे से एक पोस्ट डाली, जिससे पुलिस को शक हुआ. 2:15 बजे हत्या के बाद पोस्ट डालते हुए लिखा-सात जन्मों का साथ हैं. पुलिस को 3 और 4 जून को ही पता चल गया था कि सोनम हत्या में शामिल है. पुलिस को मौके से आकाश की शर्ट खून से सनी हुई मिली थी. सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया ,जो मौका ए वारदात से 6 किलोमीटर दूर मिला. यह सब जांच के भटकाने के लिए किया गया था. आनंद कुर्मी जब पकड़ा गया तो उसने वही कपड़े पहन रखे थे जो घटना के समय पहने थे. हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले. हत्या के पीछे की वजह राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाना और राज के साथ रहना था.
प्रेमी के गिरफ्तार होने के बाद खेल खत्म
मेघालय पुलिस को एक सीसीटीवी मिलने के बाद सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया. जिसमें राजा और सोनम दिख रहे थे, उनके आसपास तीन लड़के भी थे. जब पुलिस ने एरिया में एक्टिव नंबरों की जांच की तो तीनों नंबर इंदौर में एक्टिव निकले. इंदौर में दबिश देने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राज तक पहुंची. राज के गिरफ्तार होने की जानकारी सोनम को मिलते ही उसने सरेंडर किया और नया नाटक शुरू कर दिया.
यह भी पढ़े-मेघालय के मंत्री का बेतुका बयान- राजा और सोनम का परिवार माफी मांगे, नहीं तो....
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!