mp news-इंदौर में इस बार रंगपंचमी पर बरसाना की लट्ठ मार होली जैसा आयोजन किया जाएगा. हर साल की निकलने वाले गेर की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल मिसाइलों से रंग बरसाए जाएंगे.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाला गेर इस बार बेहद ही खास होगा. गेर निकालने की यह परंपरा वर्षों पुरानी है, इस साल भी आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. गेर में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इस बार गेर का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा, यह टोरी कॉर्नर से शुरू होकर राजबाड़ा तक पहुंचेगा.
लाखों लोग दूर-दूर से इस खास महोत्सव को देखने के लिए आते हैं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस उत्सव का आनंद उठाते हैं.
कई संस्थान निकालते हैं गेर
हर साल कई संस्थाएं अपनी-अपनी पारंपरिक गेर निकालती हैं. इन्हीं में एक सृजन संस्था है, जो संगम कॉर्नर के नाम से गेर निकालती आ रही है. इस बार समिति लगातार 75वीं बार गेर निकालेगी. इस बार संस्था के गेर में आकर्षण बरसाना की लट्ठमार होली होगी, जिसे एक विशेष टीम प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही राधा-कृष्णा को जोड़ी रासलीला करेगी, और बांके बिहारी का विशालकाय ढोल मुख्य आकर्षण रहेगा. इसके अलावा युवाओं की टीम भांगड़ा करते हुए गेर में चलेगी.
200 फीट तक पानी की बौछार
भव्य गेर के दौरान एक ओर जहां डीजे की धुन पर युवा झूमते नजर आएंगे, वहीं 200 फीट ऊंचाई तक पानी की मिसाइलें छोड़ जाएंगी, जो लोगों को भिगोएंगी. राजबाड़ा पर 8 हजार किलो टेसू के फूलों से बने गुलाल से तिरंगे की आकृति उकेरी जाएगी. वहीं पृथ्वी मिसाइल से सुगंधित गुलाल उड़ाकर लोगों का स्वागत किया जाएगा, जबिक अग्नि मिसाइल से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी.
मालवा की पगड़ी से होगा स्वागत
गेर की शुरुआत होने से पहले सभी पुराने आयोजकों का मालवा की पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाएगा. इस खास आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, सांसद महेंद्र सोलंकी समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. वहीं इस आयोजन में संत समाज भी इस आयोजन में आशीर्वाद देने पहुंचेगा.
यह भी पढ़े-MP Crime: बेटी ने हाथ तो मां ने पकड़े पैर, फिर डंडे से बाप की कर दी पिटाई; फंदे पर लटका मिला पति
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!