इंदौर में वकीलों का हंगामा, टीआई जितेंद्र यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिसकर्मियों को खदेड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2681900

इंदौर में वकीलों का हंगामा, टीआई जितेंद्र यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिसकर्मियों को खदेड़ा

mp news-इंदौर में हाईकोर्ट के वकीलों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने तुकोगंज थाने प्रभारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ा. 

इंदौर में वकीलों का हंगामा, टीआई जितेंद्र यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिसकर्मियों को खदेड़ा

indore lawyers protest-इंदौर में शनिवार को वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों की तुकोगंज थाना प्रभारी के साथ झड़प भी हुई. वकीलों से बचने के लिए टीआई जितेंद्र यादव को दौड़ लगानी पड़ गई. धरने के दौरान वकीलों ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में होने और वकीलों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया. वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए हाईकोर्ट के वकील के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की. 

प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने टीआई के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ा. 

क्या है मामला
दरअसल, हाईकोर्ट के वकील साथी तीन वकीलों पर एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. वकील पिता और उसके दो बेटे एक एक्टिवा सवार युवक से मारपीट कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को छुड़ाया और मारपीट करने वाले आरोपियों को डंडे से पीटा था. इसके बाद एडवोकेट अरविंद जैन और उनके बेटे अपूर्व और अर्पित के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस घटना के बाद वकीलों ने मारपीट करने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. 

टीआई ने बचने के लिए लगाई दौड़
प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे के दौरान वकीलों की तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के साथ झड़प हो गई. वकीलों ने उनपर नशे की हालत में होने का आरोप लगाया. वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव को घेर लिया. वकीलों से झड़प के बाद टीआई की तबीयत बिगड़ गई. उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने टीआई के नशे में होने के आरोपों को खारिज किया है. 

पांच पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड 
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वकीलों के प्रदर्शन के मामले में पुलिसकर्मियों पर जो मारपीट के आरोप लगे हैं, उनके लिए प्रारंभिक रूप से जांच के आदेश दिए गए हैं. संबंधित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

स्थिति को किया गया नियंत्रित
वकील और पुलिसकर्मियों के बीच इस घातक विवाद के बाद, पुलिस की स्थिति काफी बिगड़ गई और स्थिति को संभालने के लिए हाई कोर्ट चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.  प्रशासन ने हालात को काबू में करने के लिए अपर कलेक्टर रोशन राय को भी मौके पर भेजा. वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई और वकीलों ने प्रदर्शन समाप्त किया. 

यह भी पढ़े-होली पर साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक उठे दो दोस्त और काट दी तीसरे की नाक, जानिए क्या है कहानी

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;