इंदौर में चलेगी MP की पहली मेट्रो, 20 से 80 रुपए में सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा सफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2716353

इंदौर में चलेगी MP की पहली मेट्रो, 20 से 80 रुपए में सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा सफर

Indore Metro: इंदौर मेट्रो को चलाने के लिए आखिरी चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इंदौर मेट्रो का किराया और समय भी निर्धारित कर दिया गया है. हालांकि अभी कॉमर्शियल रन की तारीख तय नहीं हुई है. 

इंदौर मेट्रो का किराया और समय तय
इंदौर मेट्रो का किराया और समय तय

MP News: मध्य प्रदेश में पहली मेट्रो इंदौर में चलेगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. क्योंकि एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लगभग पूरा काम किया कर लिया है, ट्रॉयल रन भी पूरा हो चुका है, हालांकि कॉमर्शियल रन की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है, लेकिन इंदौर मेट्रों की तरफ से किराया और समय भी तय कर दिया गया है, क्योंकि कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की तरफ से मेट्रो को हरी झंडी मिल चुकी है, जिसकी ओके रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है. ऐसे में इंदौर में मेट्रो चलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. 

इंदौर मेट्रो का समय तय 

इंदौर मेट्रो रेल ने शहर में संचालन का समय भी तय कर दिया है. इंदौर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रों का संचालन किया जाएगा, बताया जा रहा है कि इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर से गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक मेट्रो का संचालन होगा. मेट्रो दोनों तरफ 25-25 फेरे लगाएगी, यानि शहर में कुल 50 फेरे मेट्रों की तरफ से लगाए जाएंगे. इंदौर मेट्रो दोनों तरफ से एक साथ चलना शुरू करेगी. हर 30 मिनट के अंतराल से एक मेट्रो कोच का संचालन किया जाएगा, यात्रियों की संख्या को भी इसी आधार पर समय में बढ़ाया और घटाया जा सकेगा. जहां पहला फेरा सुबह 8 बजे लगेगा और मेट्रो का आखिरी फेरा रात में 8 बजे लगाया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर MP को रेलवे का तोहफा! इंदौर, देवास, उज्जैन से दिल्ली के लिए आज से चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन; जानिए टाइमिंग

इंदौर में 20 से 80 रुपए के बीच होगा किराया 

इंदौर मेट्रो का किराया भी तय हो गया है. इंदौर में 20 रुपए से 80 रुपए के बीच इंदौर मेट्रो का किराया होगा. दरअसल, इंदौर मेट्रो को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें कुल 28 स्टेशन आएंगे. अगर आप पहले से आखिरी छोर के स्टेशन तक जाते हैं तो आपका किराया 80 रुपए होगा. हालांकि कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं की गई है, क्योंकि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है. यानि शुरुआती प्रायोरिटी कॉरिडोर में 20 से तो आखिरी कॉरिडोर में 80 रुपए किराया लगेगा. 

पहले सप्ताह नहीं लगेगा किराया 

खास बात यह है कि इंदौर मेट्रो जब भी शुरू होगी, तब पहले हफ्ते में किसी तरह का किराया नहीं लगेगा, क्योंकि मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों को आकर्षित करने और प्रचार-प्रसार करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. पहले हफ्ते में कोई किराया नहीं लगेगा, दूसरे हफ्ते से 70 प्रतिशत छूट रहेगी, तीसरे हफ्ते में 50 प्रतिशत छूट रहेगी और चौथे सफ्ताह से तीन महीने तक 25 प्रतिशत छूट रहेगी, उसके बाद किराया पूरा शुरू किया जाएगा. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. जिसके बाद इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः खजाने की खोज में चंदेलकालीन मंदिरों को तहस-नहस कर रहे लोग! दीवारें उखाड़ीं, गर्भगृह को भी खोद डाला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;