Indore Honeymoon Couple Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राज कुशवाह के परिवार ने अपने बच्चों को निर्दोष बताया है और आरोपों से इनकार किया है.
Trending Photos
Indore Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के मामले में सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसमें सोनम मुख्य आरोपी है. इस पूरे मामले में सोनम के पिता ने उसे बेकसूर बताया. लेकिन अब गिरफ्तार आरोपी राज कुशवाह के परिजनों का भी बयान सामने आया है. जिसमें राज की बहन ने कहा कि उसका भाई निर्दोष है. मेरा भाई ऐसा कुछ भी कर नहीं सकता है.
मीडिया से बात करते हुए राज कुशवाह की बहन ने कहा, 'मेरा भाई बेकसूर है. वो कभी भी दोनों ऐसा नहीं कर सकते हैं. विक्की और राज वो दोनों मेरे भाई हैं और वो ऐसा नहीं कर सकते. भैया कहीं पर भी बाहर नहीं गए आप ऑफिस वालों से पूछ लो. वो रोजाना ऑफिस और गोडाउन जाते थे. मैं गोविंद भैया से यही बोलूंगी कि मेरे भाई को बचा लें. उनके साथ में पूरी फैमिली है और हमारे साथ में कोई भी नहीं है.'
भाई निर्दोष है - बहन
राज कुशवाहा की बहन ने आगे बताया, 'मेरे भाई को फंसाया जा रहा है. उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. उसने कहा कि न्यूज में गलत दिखाया जा रहा है. जांच का नहीं पता बस सीबीआई का पता है, लेकिन कुछ भी हो मेरे भाई को छोड़ दें. हमारा भाई निर्दोष है उसने कुछ भी नहीं किया है. यहां पर पुलिस नहीं आई है. सिर्फ आप ही लोग यहां पर आ रहे हो. परसों छह बजे भैया आए थे. बिल्कुल ही नॉर्मल थे. फिर मम्मी ने बोला कि बेटा खाना खा ले तो नहाकर नए कपड़े पहने थे, क्योंकि उसे मंदिर जाना था. फिर बहुत ज्यादा रात हो गई थी तो फिर वो मंदिर भी नहीं गया था.'
राज की मां क्या बोली?
वहीं राज कुशवाह की मां ने भी अपने बेटे को निर्दोष बताया, उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ 20 साल का है और उनका पूरा जीवन उस पर निर्भर है. मां ने बताया कि राज सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था और उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं. उन्होंने परिवार की तरफ से न्याय की उम्मीद जताई और कहा कि उनका बेटा कोई भी गलत काम करने वाला नहीं है.
आरोपियों की रिमांड
इसी बीच, एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया है कि अभी चारों आरोपियों को इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में रखा गया है. शिलांग पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. तीन आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड ली जा चुकी है और चौथा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. कल शिलांग पुलिस सभी चारों आरोपियों को अपने साथ लेकर जाएगी ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!