इंदौर में गेर में लगे अनोखे पोस्टर्स, दिग्गज नेताओं पर कसे गए तंज, पढ़कर छूट जाएगी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2686554

इंदौर में गेर में लगे अनोखे पोस्टर्स, दिग्गज नेताओं पर कसे गए तंज, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Indore ger-इंदौर में हर साल की तरह रंग पंचमी पर इस बार गेर का आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी गेर में शहर के दिग्गज नेताओं पर पोस्टर लगाकर तंज कसा गया. 

 

इंदौर में गेर में लगे अनोखे पोस्टर्स, दिग्गज नेताओं पर कसे गए तंज, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Indore Ger Posters-इंदौर में रंग पंचमी पर गेर का आयोजन. इस भव्य आयोजन में करीब 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया, गेर के दौरान 25 हजार किलो गुलाल उड़ाया गया. पूरा शहर गुलाल के रंग में सराबोर नजर आया. गेर में हर साल की तरह इस साल भी नेताओं पर पोस्टर लगाकर तंज कसा गया. इसमें कैलाश विजयवर्गीय से लगाकर जीतू पटवारी तक पर तंज कसा गया. 

जानिए क्या लिखा गया....
सीनियर बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर लगे पोस्टर में लिखा है कि 'सरकार से भी टकरा जाता हूं, हक की बात में डरता नहीं. दिल्ली भी खुश'. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के लिए पोस्टर में लिखा गया है कि 'बुझी हुई बाती मत मान लेना. दीपक में लौ अभी बरकरार है'

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के लिए लिखा है कि इंदौर को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने में जुटा हूं भिया। दुखता रहे विरोधियों का पेट....पूर्व विधायक व कवि सत्यनारायण सत्तन के लिए लिखा है कि ""बोलबचन में अमिताभ बच्चने थे, हैं और जीवन पर्यंत बने ही रहेंगे'. विधायक मालिनी लक्ष्मण गौड़ को लेकर लिखा ""मोहन से भी वहीं मान, जो शिव दिया करते थे. कोई फ्रिक नहीं.''

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर लिखा गया है कि पांचो ऊंग्लिया घी में और सिर कड़ाही में. इतना माल-मत्ता तो कांग्रेस में जिंदगी भर न कमा पाता. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेकर पोस्ट में लिखा है कि गति जरूर धीमी है लेकिन पार्टी सुधार का काम तेजी से चल रहा है. 

बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के लिए लिखा है कि 'नाम कमाकर गया हूं अध्यक्ष पद का रूतबा कायम कर लौटा हूं. वापसी का इंतजार करूंगा'. विधायक गोलू शुक्ला के लिए लिखा है कि सनातनी विधायक के रूप में अभी तो यह शुरुआत है, देखते जाओ आगे-आगे होता है क्या?.

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के लिए लिखा है कि पप्पा का अंगना अब मेरे ही जिम्मे है. लगा हूं भिया दिन रात विधानसभा क्षेत्र की सेवा में. बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के लिए लिखा है कि यह सुदामा खाली हाथ नहीं रहा दयालु की दया काम आ गई. 

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के लिए लिखा है कि हिम्मत नहीं हारूंगा। अभी भी रेस में। तभी तो फोटो कोई भी हों, मुंडी मेरी ही फंसी मिलेगी. विधायक उषा ठाकुर को लेकर पोस्ट में लिखा है कि म्यान से बाहर नहीं आ रही कटार. मंत्री पद नहीं तो बोल वचन भी अब थम गए.

50 साल से जारी है व्यंग्य
पहले यह काम दीवार पर नील से लिखकर किया जाता था, इसके लिए पेंटर बुलवाकर यह प्रदर्शनी लगाई जाती थी. धीरे-धीरे यह फ्लैक्स पोस्टर में तब्दील हो गई. अब पोस्टर के माध्यम से यह प्रदर्शनी लगाई जाती है. लगभग 50 साल पहले, गोरा कुंड चौराहा इंदौर में एक प्रसिद्ध स्थान हुआ करता था जहां पर दीवार लेखन के माध्यम से नेताओं पर तंज कसा जाता था. इस बार भी गौराकुंड में ही प्रदर्शनी लगाई गई थी. 

यह भी पढ़े- 5 लाख लोग हुए शामिल, 20 मिनट का रखा था लक्ष्य; पूरा कर दिया 7 मिनट में

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;