सोनम को छोड़ो, इस बहू के कारनामें सुन शादी से भी डर जाएंगे! शिलांग में ही मिले थे मां-बेटे के टुकड़े...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2805122

सोनम को छोड़ो, इस बहू के कारनामें सुन शादी से भी डर जाएंगे! शिलांग में ही मिले थे मां-बेटे के टुकड़े...

Meghalaya Murder Case: इंदौर राजा हत्याकांड मामले की जांच चल रही है. इन सबके बीच एक ऐसा ही मामला कुछ साल पुराना सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें एक कातिल बहु अपने प्रेमी के चक्कर में पति और सास के टुकड़े-टुकड़े कर शिलांग में फेंक दिया था. 

इमेज सोर्स- सोशल मीडिया
इमेज सोर्स- सोशल मीडिया

MP Crime News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद से हर लड़का शादी से पहले अपने होने वाली पत्नी की पूरी डिटेल जानने के लिए उत्सुक है. इन सबके बीच आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जो सोनम से भी दो कदम आगे थी. इसने अपने पति के साथ-साथ सास के भी टूकड़े-टूकड़े कर शिलांग में फेंक दिए थे. 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुवाहाटी के नूनमती इलाके की रहने वाली थी वंदना कलिता, जिसने पहले तो प्रेम विवाह किया. लेकिन शादी के ठीक 12 साल बाद फिर किसी और प्यार हो गया. इसके बाद साल 2022-23 में अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पति और सास की हत्या कर दी थी. इसके बाद शवों को टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए थे. इन टुकड़ों को उसने शिलांग के उन्हीं इलाकों में फेंका था. जहां राजा का शव मिला है. ऐसे में अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या सोनम ने इसी महिला के क्राइम की तर्ज पर उस स्थान का चयन किया था. 

पहले सास फिर पति की हत्या
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जहां उसका शव मिला है. वहां कुछ साल पहले शंकरी डे नामक महिला के शरीर के अंग मिले थे. शंकरी की भी हत्या की गई थी. इस घटना को अंजाम मृतक महिला की बहु वंदना कातिल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था. महिला ने पहले शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में रखे थे. फिर इन टुकड़ों को मेघालय के अलग-अलग जगहों पर फेंके थे. इन जगहों में वे स्थान भी शामिल थे, जहां राजा की हत्या की गई थी.

यही नहीं वंदना ने अपने प्रेमी के खातिर सास के बाद अपने पति अमरज्योति डे की भी हत्या कर दी थी. उसके भी टुकड़े फेंके थे. जिन जगहों पर शव के टुकड़ों को फेंका था, उसमें  चेरापूंजी, सोहरा और उसके आसपास का इलाका भी शामिल था. इस घटना को अंजाम देने में उसका प्रेमी भी शामिल थी.

6 महीने बाद हुआ था खुलासा
पति और सास की हत्या वाले मामले में परिवार के अन्य सदस्य ने हत्या की आशंका जताकर शिकायत की. इसके बाद असम पुलिस ने जांच शुरू की. करीब 6 महीने की जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. इसके बाद कातिल महिला और उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं सोनम रघुवंशी और उसके क्राइम पार्टनर ने यहीं से तो आइडिया नहीं लिया. क्योंकि वंदना ने भी अपने प्रेमी के खातिर ही अपने पति और सास को मौत के घाट उतार दिया था.

सोर्स-पत्रिका

ये भी पढ़ें- सराफा बाजार में आई बुर्के वाली चोरनी, दुकानदार के सामने ही ले उड़ी सोने की ज्वेलरी; फिर जो हुआ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;