MP News-इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. इन्हें होम आइसोलेट किया गया है और स्थिति सामान्य है.
Trending Photos
Indore News-मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे रहा है, इंदौर शहर में एक बार फिर दो नए मरीज मिले है. इंदौर में जनवरी माह से अब तक कुल 5 मरीज मिल चुके हैं. फिलहाल 2 और लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. जिन लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है, उनकी केरल की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.
मरीजों के मिलने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.
30 और 35 वर्ष है उम्र
सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं. इन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी. उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी.इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.फिलहाल दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है.
मॉनीटरिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों की मॉनिटरिंग कर रही है. अच्छी बात यह है जनवरी से लेकर अभी तक सिर्फ 5 मरीज ही इंदौर में मिले हैं, जिसमें से सिर्फ एक की मृत्यु हुई है और यह मृत्यु भी अन्य बीमारियों के चलते भी हुई है. बाकी 4 मरीजों की स्थिति सामान्य है.
अप्रैल में मिले थे 2 मरीज
इससे पहले भी इंदौर में अप्रैल में दो मरीज मिले ते. इनमें एक युवक था, जबिक दूसरी बुजुर्ग महिला थी. दोनों के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. हालांकि दोनों को अलग-अलग बीमारियां थी. इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी. वहीं अन्य पॉजिटिव मरीजा मिला था. बता दें कि साल इंदौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़े-पहले दोस्ती फिर गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पेन ड्राइव से खुला घिनौने कांड का राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!