शराब की जगह पी लिया एसिड, बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
mp news- इंदौर में शराब की जगह एक बुजुर्ग ने एसिड पी लिया. एसिड पीने के बाद बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई, परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर के एरोड्रम इलाके में बुजुर्ग की एसिड पीने से मौत हो गई, घटना के समय बुजर्ग घर पर अकेला था. परिजनों का कहना है कि शराब की जगह बुजुर्ग ने गलती से एसिड पी लिया. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. शनिवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
शराब के नशे में पिया एसिड
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार के दिन घर पर अकेले थे, परिवार के बाकी सदस्य काम पर चले गए थे. बेटे ने बताया कि उसके पिता अकसर दिन में भी शराब पीते थे, इसके चलते उन्होंने शुक्रवार के दिन भी शराब पी ली थी. ज्यादा नशे में होने के कारण उन्होंने गलती से शराब की जगह एसिड पी लिया. उन्होंने बताया कि घर से फोन आया कि पिताजी की तबीयत खराब हो गई है, घर पहुंचकर देखा तो उनके चेहरे, आंखे, होंठ पर सूजन थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तबीयत में नहीं हुआ सुधार
अस्पताल में डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, लेकिन शुक्रवार रात से बुजुर्ग की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती करने के बाद से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. पूरा शरीर सूज गया था, शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि परिवार का कहना है कि शराब के नशे में बुजुर्ग ने एसिड पी लिया था. इसकी जांच की जा रही है. एरोड्रम थाना एसआई ने बताया कि उनके घर से एसिड और शराब की बॉटल बरामद की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी, आत्महत्या जैसे कारणों पर भी जांच की जा रही है.