Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2954865
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosइंदौर से कुछ ही दूरी पर हैं स्वर्ग से नजारे, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान
photoDetails1mpcg

इंदौर से कुछ ही दूरी पर हैं स्वर्ग से नजारे, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

Beautiful Places Of Indore-मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अपने खान-पान और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है. इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर भी है, इस खूबसूरत शहर के आसपास कई खूबसूरत जगहें भी हैं. इन जगहों पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, कुछ जगह तो लोगों की पहली पसंद बनी हुईं हैं. इन जगहों पर एडवेंचर और प्रकृति के बीच समय बिताने का सुनहरा मौका मिलता है. चलिए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में...

गिदिया खोह

1/6
गिदिया खोह

यह झरना इंदौर से सबसे नजदीक है. इसकी इंदौर से दूरी करीब 41.8 किमी की दूरी पर स्थित है. यह खूबसूरत झरना हरे-भरे जंगल के बीच में स्थित है. यह वॉटरफॉल परिवार के साथ घूमने के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है. 

 

पातालपानी वॉटरफॉल

2/6
पातालपानी वॉटरफॉल

पातालपानी वॉटरफॉल इंदौरियों की पसंदीदा जगहों में एक है. 300 फीट की ऊंचाई से यहां पानी गिरता है, यह झरना बेहद ही अद्भुत है. इसके खूबसूरत नजारों को देख लोग यहां दिल हार बैठते हैं. खूबसूरत नजारे लोगों के लिए दिल में बस जाते हैं. यहां के हरे-भरे नजारे देख दिल खुश हो जाता है. 

 

शीलमाता वॉटरफॉल

3/6
शीलमाता वॉटरफॉल

यह इंदौर के मानपुर कस्बे से 3 किमी जंगल के बीच स्थित शीलमाता वॉटरफाल यहां के लोगों पहली पसंद है. मानसून में यहां पर्यटकों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. वीकेंड पर यहां पर मेला सा लग जाता है. इस झरने के पास तीन सुंदर गुफाएं हैं. इंदौर से इसकी दूरी 55 किलोमीटर हैं. 

 

तिंछा वॉटरफॉल

4/6
तिंछा वॉटरफॉल

शांत और एकांत जगह पर स्थित यह वॉटरफॉल भीड़भाड़ और भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए यह परफेक्ट प्लेस है. बारिश के मौसम में हर ओर बिखरी हरियाली और ऊंचाई से गिरता पानी लोगों के दिल में बस जाता है. इस झरने की ऊंचाई करीब 600 फीट है, जो इस खास बनाता है. 

 

चिड़िया भड़क वॉटरफॉल

5/6
चिड़िया भड़क वॉटरफॉल

इंदौर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित चिड़िया भड़क वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां लोग पिकनिक मनाने के साथ ट्रेकिंग भी करने आते हैं. एडवेंचर पसंद करने वाले और नेचर लवर के लोगों के लिए तो यह स्वर्ग है. आप यहां शांति के पल बिता सकते हैं. 

 

जोगी भड़क वॉटरफॉल

6/6
जोगी भड़क वॉटरफॉल

इंदौर से महज 66 किमी दूर जोगी भड़क वॉटरफॉल के नजारे देख हर कोई दीवाना हो जाता है. यह झरना अपनी ऊंचाई और सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है. जोगी भड़क वॉटरफॉल किसी जन्नत से कम नहीं हैं, यहां के सुंदर नजारे और खूबसूरती हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है.