Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2715895
photoDetails1mpcg

अंबेडकर जयंती पर MP को रेलवे का तोहफा! इंदौर, देवास, उज्जैन से दिल्ली के लिए आज से चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन; जानिए टाइमिंग

New Train on Ambedkar Jayanti: इंदौर से दिल्ली और दिल्ली से इंदौर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे द्वारा आज यानी 13 अप्रैल रविवार से डॉ. अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

1/6

रेलवे ने इंदौर के नागरिकों को यह बड़ी सौगात दी है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए यह ट्रेन चलाई गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. अंबेडकर नगर और कोटा रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेगे.

 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

2/6
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस नई रेल सेवा से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को देश की राजधानी नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों से सीधा जोड़ा गया है. इससे पर्यटन और तीर्थ स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, दोनों राज्यों का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा.

 

इन लोगों के लिए होगी फायदेमंद

3/6
इन लोगों के लिए होगी फायदेमंद

यह ट्रेन विद्यार्थियों, व्यापारियों, किसानों और आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। राजस्थान और मध्य प्रदेश के यात्रियों को दिल्ली के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा.

 

जानिए टाइमिंग

4/6
जानिए टाइमिंग

नई ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है: 02055 कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस कोटा से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी. 09355 डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और कोटा सुबह 4.25 बजे पहुंचेगीय

 

आगमन-प्रस्थान का समय

5/6
आगमन-प्रस्थान का समय

नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर-नई दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन में 22 कोच होंगे. यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और डॉ. अंबेडकर नगर दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 4.25 बजे पहुंचेगी.

 

जानिए रूट और स्टॉपेज

6/6
जानिए रूट और स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी.

 

;