Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2762809
photoDetails1mpcg

MP की शान है इंदौर का राजवाड़ा, खूबसूरती में ताजमहल को दे रहा टक्कर, जानें क्या-क्या है खासियत

Rajwada Palace History: मध्य प्रदेश की शान कहे जाने वाला इंदौर का राजवाड़ा सिर्फ एक पुराना महल नहीं, बल्कि इंदौर की पहचान है. ये जगह इतिहास से भी जुड़ी है और आज की भागदौड़ वाली जिंदगी से भी. राजवाड़ा के चारों तरफ छोटी-बड़ी सैकड़ों दुकानें हैं, जहां हर वक्त रौनक बनी रहती है. इसीलिए लोग इसे इंदौर का शॉपिंग हब भी कहते हैं. इसके इस अलावा  राजवाड़े में 20 मई को मोहन यादव सरकार अपनी कैबिनेट मीटिंग भी करने जा रही है. चलिए, इस खास जगह के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

 

1/6

इंदौर का राजवाड़ा महल, शहर की शान और गौरव का प्रतीक माना जाता है. करीब 200 साल पुराना यह महल आज भी इंदौर के इतिहास को जीवित रखे हुए है. होलकर राजाओं द्वारा बनवाया गया यह महल सात मंजिला है और इसके भीतर फ्रेंच, मराठा और मुगल वास्तुकला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है. इसे देखकर आपको राजसी ठाठ का एहसास होता है और यह इंदौर के इतिहास को बयां करता है. राजवाड़ा महल न केवल एक ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि यह इंदौर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी बन चुका है.

2/6

राजवाड़ा महल के चारों ओर स्थित सैकड़ों दुकानें इसे इंदौर का शॉपिंग हब बना देती हैं. यहां पर आपको हर तरह की चीजें मिल जाएंगी. कपड़े, ज्वेलरी, कला के सामान और भी बहुत कुछ. जब आप यहां खरीदारी करते हैं, तो एक साथ इंदौर की संस्कृति और लोकल बाजार की रौनक का भी अनुभव करते हैं. राजवाड़ा के पास आकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे इंदौर का दिल यहीं धड़कता हो. यहां की सड़कों पर घूमते हुए आप शहर की असली शख्सियत को महसूस कर सकते हैं.

3/6

राजवाड़ा के पास स्थित कृष्णपुरा की छत्रियां इंदौर की एक और ऐतिहासिक धरोहर हैं. ये छत्रियां होलकर राजवंश के शासकों की समाधियां हैं और खान नदी के किनारे पर स्थित हैं. इन छत्रियों का निर्माण मराठा वास्तुकला शैली में हुआ है, जो देखने में बहुत आकर्षक लगती हैं. इन समाधियों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं, जो इस जगह को धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व प्रदान करती हैं. यहां आकर आपको इंदौर के समृद्ध इतिहास और कला का अद्भुत मेल देखने को मिलता है.

4/6

अगर आप इंदौर आते हैं, तो यहां के ऐतिहासिक स्थलों की सैर जरूर करें. राजवाड़ा और कृष्णपुरा की छत्रियां इंदौर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं. इन दोनों स्थलों को देखकर आप इंदौर के ऐतिहासिक गौरव को महसूस कर सकते हैं. इन जगहों पर घूमते हुए आपको इंदौर की वास्तविक पहचान का अहसास होगा और आप शहर के अतीत में खो जाएंगे. यहां आकर आप न केवल इतिहास का हिस्सा बनते हैं, बल्कि इंदौर के लोकल जीवन और कला से भी जुड़ते हैं.

 

5/6

राजवाड़ा महल में आने वाले सैलानी अक्सर इस जगह की वास्तुकला को देखकर दंग रह जाते हैं. महल के निर्माण में फ्रेंच, मराठा और मुगल तीनों शैलियों का मिश्रण किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है. सैलानियों का कहना है कि शायद ही उन्होंने कभी ऐसी वास्तुकला कहीं और देखी हो. महल की लकड़ी और पत्थर से बनी संरचना इसे और भी आकर्षक बनाती है. यहां आकर आपको इंदौर के शाही इतिहास का अहसास होता है और आप इसे यादगार बना लेते हैं.

 

6/6

राजवाड़ा महल के अंदर क्लासिकल म्यूजिक कॉनसर्ट और लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किए जाते हैं, जो सैलानियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होते हैं. यहां का माहौल आपको पूरी तरह से राजसी महसूस कराता है. अगर आप कला और संस्कृति में रुचि रखते हैं, तो इस महल में होने वाले शो का अनुभव जरूर लें. इसके अलावा, राजवाड़ा का नजारा और इमारत की खूबसूरती आपको एक ऐतिहासिक यात्रा का अहसास कराएगी.

 

;