Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2686442
photoDetails1mpcg

Indore New Record: 5 लाख लोग हुए शामिल, 20 मिनट का रखा था लक्ष्य; पूरा कर दिया 7 मिनट में

Indore Ger New Record: इंदौर ने नया रिकॉर्ड बना लिया. गेर निकलने के बाद 20 मिनट में राजवाड़ा की सफाई का लक्ष्य रखा था, जिसे 7 मिनट में ही पूरा कर दिया. जहां जहां से गेर निकली वहां एक घंटे के भीतर ही हो रही सफाई. गेर में करीब 5 लाख लोग शामिल हुए थे. उसके बावजूद सिर्फ 7 मिनट में इंदौर राजवाड़ा की सफाई कर दी. इंदौर नगर आयुक्त ने कहा राजवाड़ा में 20 मिनट के भीतर पूरी सफाई कर दी गई

सफाई में जुटे इंदौर नगर निगम के कर्मचारी

1/8
सफाई में जुटे इंदौर नगर निगम के कर्मचारी

इंदौर में गेर के निकलते ही नगर निगम की टीम सफाई में जुट गई. तीन बजे से ही इंदौर के राजवाड़ा में सफाई शुरू हो गई और कुछ ही देर में नगर निगम की टीम ने मशीनों और लोगों की मदद से पूरे इलाके को क्लीन कर दिया. 

25 हजार किलो गुलाल था

2/8
25 हजार किलो गुलाल था

बता दें कि इस बार इंदौर की गेर में 25 हजार किलो गुलाल को उड़ाया गया था. इस बार वॉटरटैंक से गुलाल उड़ाया गया था, जबकि छोटी तोप से भी गुलाल उड़ाया गया था, ऐसे में हर तरफ गुलाल ही गुलाल दिख रहा था. 

झाड़ू और मशीनों से सफाई

3/8
झाड़ू और मशीनों से सफाई

गेर के बाद नगर निगम की टीम बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ पहुंची और रंग, रास्तों से कपड़ों, पैकेटों, गुब्बारों, पिचकारियों को उठाना शुरू कर दिया, जबकि नगर निगम की झाड़ू टीम ने पूरे इलाके में झाड़ू लगाना शुरू किया और शहर को साफ किया. 

सड़कों को धोया गया

4/8
सड़कों को धोया गया

गेर के चलते पूरी सड़कें गुलाल और पानी से भर गई थी, ऐसे में नगर निगम की टीम ने पहले इन सड़कों से रंग हटाया और उसके बाद इन सभी सड़कों को नगर निगम के टैंकरों से पानी के जरिए फिर से धोया, जिससे सड़कें चकाचक हो गई. 

तीन चरणों में सफाई

5/8
तीन चरणों में सफाई

गेर के बाद नगर निगम की टीम तीन चरणों में सफाई करती है, सबसे पहले मशीनों से रंग और गुलाल को हटाया जाता है, उसके बाद झाड़ू की टीम झाड़ू लगाकर पूरी सड़कों को साफ करती और आखिर में पूरे क्षेत्र को पानी से थोया जाता है. 

सात बार से नंबर वन

6/8
सात बार से नंबर वन

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर पिछले सात सालों से बाजी मार रहा है. इंदौर शहर साफ-सफाई के दम पर पिछले सात सालों से स्वच्छता के मामले में पूरे भारत में नंबर वन आ रहा है, जबकि आठवीं बार की तैयारी भी जारी है. 

अद्भुत दृश्य

7/8
अद्भुत दृश्य

इंदौर की गेर का दृश्य अद्भुत होता है, जिसे देखने को लिए विदेशों से भी लोग आते हैं, फाय यात्रा को देखने के लिए इंदौर के छते पहले से ही बुक हो जाती है, जिन पर बैठकर लोग इंदौर की गेर का आनंद लेते हैं. 

यूनेस्को की टीम भी पहुंची

8/8
यूनेस्को की टीम भी पहुंची

इस बार यूनेस्को की टीम भी इंदौर की गेर देखने को पहुंची थी, क्योंकि लंबे समय से इंदौर की गेर को यूनेस्को में शामिल करने की मांग चल रही है. ऐसे में इस बार की गेर का आयोजन और भी जबरदस्त था. 

;