Sonam Raghuvanshi News: शिलांग पुलिस राजा हत्याकांड मामले में का आज सीन रिएक्रिएशन की. जिसमें वो सारे सीन रिक्रिएट किए गए जब सोनम राजा की हत्या के टाइम की थी, कि मार डालो इसे.... वहीं, इन सबके बीच पुलिस के सामने राज और सोनम में तू-तू मैं-मैं का खेल भी शुरू हो गया है. दोनों एक दूसरे पर हत्याकांड के साजिश का आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघवुंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम और राज से पूछताछ जारी है. राजा के हत्यारों से पूछताछ में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. दोनों ने राजा के हत्या के जुर्म को तो कबूल लिया है. लेकिन राजा की हत्या कराने वाले मुख्य साजिशकर्ता कौन था? इसको लेकर पुलिस के सामने ही सोनम और राज के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है. दोनों एक दूसरे को झूठा-झूठी साबित करने में लगे हैं. इन सबके बीच शिलांग में एसआईटी आज उसी टूरिस्ट प्लेस पर ले गई, जहां राजा की हत्या हुई थी.
एसआईटी द्वारा राजा के हत्याराों से सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन कराया गया. इस दौरान राजा की हत्या कैसे की गई, कैसे राजा पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया, हर एक सीन का रिक्रिएशन हुआ. इस दौरान यहां फोरेंसिक डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं.
दरअसल, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पुलिस द्वारा पूछताछ में दावा किया है कि मेरे पति की हत्या का मास्टरमाइंट राज कुशवाहा है. सोनम का दावा है कि वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा के प्रभाव में थी. उसकी मंशा राजा को मारने की नहीं थी. बल्कि वह राज के साथ अपने नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहती थी. सोनम रघुवंशी और उसके लवर राज कुशवाहा एक-दूसरे पर हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को मुख्य आरोपी करार देने में लगे हुए हैं. जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
जानिए क्या बोले डीजीपी
राजा हत्याकांड में पुलिस सिर्फ राज और सोनम का लव अफेयर ही नही मान रही है. मेघालय की DGP इदाशीशा नोंग्रांग ने बताया "जांच अधिकारी हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं. यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पैदा कर ले. हम इस हत्या के सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. सोनम ने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. SIT ने असम और कुछ अन्य राज्यों की पुलिस से सहायता मांगी है, जहां आरोपी हत्या करने से पहले और बाद में रहे हैं."
किसने बनाई थी हत्या की साजिश
हत्या के साजिश को लेकर सोनम और राज के बीच तू-तू मैं-मैं का खेल जारी है. दोनों एक दूसरे को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बनाने पर अड़े हुए हैं. सोनम का कहना है कि राज ने सबसे पहले राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की बात कही थी. राज ने ही मुझे इस साजिश के लिए उकसाया. फिर तीन सुपारी किलरों काश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को हायर किया. हालांकि सोनम ने यह भी स्वीकार किया है कि वह राजा के हत्या के समय मौके पर मौजूद थी. लेकिन उसका दावा है कि राज के दबाव में ऐसा किया.
वहीं, दूसरी ओर राज कुशवाहा का कहना है कि सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी क्योंकि वह उससे छुटकारा चाहती थी. राज का दावा है कि सोनम ने ही सोपारी किलरों को पैसे और मोबाइल देकर मेघालय भेजा और पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए मुझे उकसाया. फिलहान सोनम राज के बीच 'तू झूठा, तू झूठी' का खेल चल रहा है. दोनों के बयानों कुछ-कुछ तो मिल रहे हैं, जबकि कुछ बयानों में झूठ मिल रहा है. हालांकि, पुलिस पुख्ता सबूतों के आदार पर इस पूरे हत्याकांड की साजिश खोल दी है.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- MP कैबिनेट में बड़ा फैसला! प्रमोशन नीति को मंजूरी, SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!