अंशुल मुकाती/इंदौर: वैक्सीनेशन के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर का फार्मूला अब देशभर में प्रयोग होगा. इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शंकर लालवानी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए लिखा, इस विपदा की घड़ी में आपका ज्यादातर समय जनता के बीच गुजरा है. आपने उनके कष्ट कम करने की हर संभव कोशिश की है. इसी क नतीजा है कि जनता का लोकतंत्र पर विश्वास और बढ़ गया है. साथ ही उन्होंने लालवानी के सराहनीय कार्यों और अनुभवों को देशभर में साझा कर देश को कोरोना मुक्त करने की बात कही. वहीं सांसद शंकर लालवानी इस मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह से चर्चा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-लैब टेक्नीशियन ने जहर खाकर होटल में दी जान, सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या की ये वजह


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है. अब प्रदेश कोरोना केस के मामलों में देश के टॉप-5 राज्यों में जगह बना चुका है. साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना लिया. 


बता दें कि मध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीन के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य ने 21 जून को महावैक्सीनेशन अभियान में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 17 लाख टीके लगाए. जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. वहीं अब वैक्सीनेशन में एक और रिकॉर्ड बन गया है. जिसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी है. 


ये भी पढ़ें-व्रत खोलने के लिए पनीर समझकर चिकन खा गया कांस्टेबल! जानिए क्या है ये हैरान करने वाला मामला


ये हैं वैक्सीनेशन के आंकड़े
मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में जनता और प्रशासन के नेतृत्व में जन-भागीदारी से चल रहे टीकाकरण महाअभियान के पांचवें दिन सोमवार को दोपहर दो बजे तक 2 लाख 90 हजार 38 कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे हैं. अब तक मध्यप्रदेश में दो करोड़ एक लाख 6 हजार 995 कोरोना वैक्सीन की डोजेज लगाए जा चुके हैं. यह मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. मध्य प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान  21 जून से शुरू हुआ जो 30 जून तक चलेगा. महा वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 से 3 जुलाई तक रहेगा. 


Watch LIVE TV-