हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज! इंदौर से फिर से शुरू होंगी फ्लाइट्स, जानें कब से करें बुकिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2754426

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज! इंदौर से फिर से शुरू होंगी फ्लाइट्स, जानें कब से करें बुकिंग

Indore Travel News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते बंद हुई इंदौर से जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ की उड़ानों की बुकिंग अब 15 मई से फिर शुरू हो गई है. 

 

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज!
हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज!

Indore Airport News: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ जैसे बॉर्डर के पास के एयरपोर्ट्स से उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. वहीं इंदौर से इन शहरों के लिए चलने वाली फ्लाइट्स भी बंद कर दी गई थीं. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने इन रूट्स की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है और 15 मई से उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, टिकट की शुरुआती कीमत 4,000 रुपए रखी गई है, जो आम दिनों के मुकाबले काफी कम है. पहले इन रूट्स पर टिकट 6 से 7 हजार रुपए तक में मिलते थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी जानकारी दी है कि सुरक्षा के मद्देनजर बंद किए गए एयरपोर्ट्स अब फिर से सिविल उड़ानों के लिए खोले जा रहे हैं.

इन रूटों पर बुकिंग कम 
वहीं इंदौर के ट्रैवल एजेंटों के का कहना है कि यहां से कई यात्री जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ के रास्ते देश के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रवाना होते हैं. ऐसे में इन रूट्स पर बुकिंग कम होने से किराया अभी किफायती है.

सुरक्षा के चलते किया था बंद
हालांकि, हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हैं. 6 मई को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब दिया था. इसके बाद सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के एयरपोर्ट्स को 7 मई से 10 मई तक बंद कर दिया गया था.

रविवार को नहीं उड़ी फ्लाइट 
बीते शनिवार को भले ही सीजफायर की घोषणा हुई, लेकिन रविवार रात पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर हमला किया गया, जिससे तनाव दोबारा बढ़ गया. इस वजह से रविवार को भी फ्लाइट्स नहीं चलीं. हालात को देखते हुए यात्री अब भी टिकट लेने से बच रहे हैं. 

लोगों अंदर डर का माहौल
ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, डर के माहौल में लोग बुकिंग से पीछे हट रहे हैं और यही वजह है कि किराया काफी कम होने के बावजूद फ्लाइट्स खाली जा रही हैं. अगर सीमा पर हालात और बिगड़ते हैं तो 15 मई के बाद भी उड़ानों पर फिर से रोक लग सकती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;