Indore Road Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मानसूनी बारिश ने पोल खोलकर रख दी है. शहर का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाला विजय नगर में एक सड़क धंस गई, जिससे लगभग 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है.
Trending Photos
Indore Road Damage: भारत का सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर की स्मार्ट सड़कों की हकीकत मानसून के दिनों में सामने आ गई है. शहर का सबसे पॉश अलाका माने जाने वाला विजयनगर स्थित स्कीम नंबर 54 में एक सड़क अचानक धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया. गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई वाहन नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. जैसे ही सूचना मिली, नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौड़ मौके पर पहुंचे और तुरंत गड्ढे को भरवाने के निर्देश दिए.
कुछ दिन पहले ही इस इलाके में ड्रेनेज लाइन की सफाई का काम हुआ था. दरअसल, स्कीम नंबर 54 की ड्रेनेज लाइन चोक हो गई थी, जिसे निगम ने साफ किया, लेकिन मरम्मत के बाद सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. जैसे ही बुधवार को ड्रेनेज लाइन में दोबारा लीकेज हुआ, सड़क का हिस्सा बह गया और वह धंस गई. यह सड़क करीब 25 साल पुरानी बताई जा रही है, जिसे कभी इंदौर विकास प्राधिकरण ने बनवाया था. नगर निगम का कहना है कि यह डामर की सड़क थी, जिसके नीचे से पुरानी ड्रेनेज लाइन गुजर रही थी और वही लीकेज की वजह बनी.
हादसे में कोई जानहानि नहीं
नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि यह हादसा ड्रेनेज लाइन की लीकेज के कारण हुआ है और इसमें कोई जानहानि या आर्थिक गड़बड़ी नहीं हुई है. जैसे ही सड़क धंसने की जानकारी मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर गड्ढे को भरवा दिया गया ताकि कोई दुर्घटना न हो. राठौर के अनुसार, डामर की परत लीकेज के चलते कमजोर हो चुकी थी, जिससे पानी के बहाव के साथ सड़क की मिट्टी और डामर बह गया और यह खतरनाक गड्ढा बन गया.
कई सड़कों पर जलजमाव
मानसून के आगमन के साथ ही इंदौर की कई सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या देखने को मिल रही है. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. शहर में चल रहे फ्लाईओवर और अंडरब्रिज निर्माण कार्य भी सड़कों को और बदतर बना रहे हैं. बीते दिनों नेशनल हाईवे की जर्जर सड़क के कारण कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, नगर निगम ने शहरभर में पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है, लेकिन बरसात में यह प्रयास कितने प्रभावी होंगे, यह समय बताएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!