Jyoti Malhotra Ujjain News: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मौर्या की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब मध्य प्रदेश के उज्जैन वाली यात्रा को लेकर जांच ऐजेंसियों में शक है. इसको लेकर उज्जैन पुलिस हरियाणा जाकर जांच पड़ता करेगी.
Trending Photos
Jyoti Malhotra News: मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की उज्जैन यात्रा अब सवालों के घेरे में आ गई है. पुलिस को संदेह है कि 2024 में उसकी उज्जैन यात्रा के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई थीं. ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल Travel with JO पर उज्जैन का वीडियो जरूर डाला, लेकिन उसमें सिर्फ रेलवे स्टेशन तक की यात्रा ही दिखाई गई. शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे महाकालेश्वर मंदिर या अन्य ऐतिहासिक जगहों का कोई जिक्र नहीं है, जिससे पुलिस का शक और गहराया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है. टीम जल्द ही हरियाणा के हिसार जाकर ज्योति से पूछताछ करेगी. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि उज्जैन में वह किन-किन जगहों पर गई थी, उसने कौन से वीडियो बनाए और वे वीडियो कहां भेजे गए. अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या सुरक्षा से जुड़ी बात सामने आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर से भी जुड़े हैं तार
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति उज्जैन से पहले या बाद में इंदौर भी गई थी, लेकिन वहां से भी कोई ठोस लोकल वीडियो उसके चैनल पर नहीं मिला है. केवल एक वीडियो है जिसमें वह इंदौर से दिल्ली बस से जाती दिखाई देती है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि उसने जानबूझकर मुख्य शहरों की असली लोकेशन और गतिविधियों को छुपाया है या उन्हें किसी अन्य माध्यम से साझा किया है.
विदेशी कनेक्शन का शक
मामला तब और गंभीर हो गया जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षा एजेंसियों को उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कथित संबंधों के संकेत मिले. अभी जांच शुरुआती चरण में है, लेकिन एजेंसियां ज्योति की गतिविधियों और उसके विदेशी संपर्कों पर नजर रख रही हैं. पुलिस ने बताया कि अगर पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है और फिर जांच एजेंसियां केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई करेंगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!