Sonam Raghuvanshi Latest News-राजा रघुवंशी के हत्यारों को ट्रेन का टिकट सोनम ने ही बुक कराया था. पहले सोनम राजा को अपने साथ जबरदस्ती गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में देवी दर्शन के लिए लेकर गई थी, फिर वहां से उसे लेकर शिलांग पहुंची थी.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi Murder-इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पत्नी सोनम ने ही राजा और अपनी फ्लाइट की टिकट कराई थी. इतना ही नहीं उसी ने चारों आरोपियों राज, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान का ट्रेन का टिकट भी बुक कराया था. सोनम राजा को पहले अपने साथा कामाख्या मंदिर में देवी दर्शन के लिए ले गई, फिर वहां से राजा को शिलांग लेकर गई.
शादी से पहले सोनम ने अपने प्रेमी राज से कहा था कि वह शादी अपनी पिता की मर्जी से कर रही है, लेकिन पति को रास्ते से हटा देगी.
राज ने आरोपियों से जाने को मना किया
सोनम का प्रेमी राज कुशवाह अपने तीनों साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था. पहले उसने दो नई सिम खरीदी, एक सोनम के पास थी और दूसरी आरोपियों के पास थी. सिम एक्टिव होने के बाद सोनम ने आरोपियों से बातचीत की. आरोपी विशाल ने सोनम को बताया की राज उनके साथ नहीं आया है. उसने उन्हें भी जाने से मना किया था. यह सुनकर सोनम ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन फिर कहा कि प्लान के मुताबिक ही काम होना चाहिए. सोनम ने राजा के दोस्तों को 50 हजार की सुपारी दी थी.
यह भी पढ़े-इश्क में अंधी सोनम का खौफनाक प्लान, साथी थक गए तो खाई में पति को खुद ही फेंका, ऐसे रची थी साजिश
आरोपियों ने कहा-घूमकर आ जाएंगे
पुलिस के अनुसार, सोनम का प्रेमी राज तीनों दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन गया था, लेकिन वह वापस लौट आया. राज ने अपने तीनों दोस्तों को भी गुवाहटी जाने से रोका था. इस पर आरोपियों ने कहा कि टिकट हो गए हैं, पैसे भी हैं, घूमकर और दर्शन कर वापस लौट आएंगे. इसके बाद तीनों आरोपी ट्रेन से गुवाहटी पहुंची और फिर शिलांग पहुंच गए.
हत्या के बाद वहीं रूके
सोनम से संपर्क कर आरोपियों ने गुवाहटी से पेड़ काटने वाला हथियार खरीदा. तीनों आरोपी हथियार साथ लेकर घूमते रहे और सोनम के इशारे का इंतजार करते रहे. प्लान था कि हत्या ऐसे इलाके में करेंगे जहां जंगल हो और कोई सीसीटीवी कैमरा न हो. ताकि घटना को लूट जैसा दिखाया जा सके. वारदात को अंजाम देने का बद तीनों आरोपी शिलांग में रुके रहे. तीन दिन पहले ही आरोपी वहां से वापस लौटे हैं.
यह भी पढ़े-बेवफा सोनम की साजिश का बड़ा खुलासा, शादी से पहले ही पति को मारने की ठानी, सुनकर उड़ जाएंगे होश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!