इंदौर-खंडवा हाईवे पर जल्द शुरू होगा टोल, आना जाना पड़ेगा महंगा, बाकि जगहों से ज्यादा लगेगा टैक्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755057

इंदौर-खंडवा हाईवे पर जल्द शुरू होगा टोल, आना जाना पड़ेगा महंगा, बाकि जगहों से ज्यादा लगेगा टैक्स

MP News: इंदौर-खंडवा हाईवे पर अगले साल जनवरी से टोल टैक्स लागू करने का फैसला लिया गया है. बताया गया कि निर्माण हो रगी तीन सुरंगों की वजह से इस मार्ग पर यात्रियों से थोड़ा अधिक टोल वसूला जाएगा.

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Indore-Khandwa Highway Toll: मध्य प्रदेश में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, National Highway Authority of India (NHAI) ने indore-khandwa highway का पहला टोल प्लाजा अगले साल यानी जनवरी से शुरु करने का फैसला लिया है. बेसक इस फैसले से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा जरूर होगी लेकिन उनसे उतना ही ज्यादा टोल वसूला जाएगा. हालंकि टोल की दरों पर यातायात को लेकर आकलन करना बाकी है.

इंदौर-खंडवा हाईवे की शुरुआत
जनवरी से शुरु हो रहे इंदौर-खंडवा हाईवे टोल प्लाजा को तेजाजी नगर बायपास से 33 किमी पर बनाने की योजना है, जो बलवाड़ा के नजदीक गांव पडाली में होगा लेकिन इसके लिए वाहन चालकों को 33 की बजाए 46 किमी की सड़क का टोल टैक्स देना होगा जो की बाकि टोल से ज्यादा होगा. अधिक टोल टैक्स वसूलने की वजह इंदौर-चोरल की बीच निर्माण हो रही तीन सुरंगें को बताया जा रहा है जिसकी वजह से यात्रियों की जेब पर असर पड़ने वाला है. बता दें कि अक्टूबर में टोल की दरें निर्धारित की जाएंगी.

तीनों सुरंगों का निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार 216 किमी लंबे इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे का काम जनवरी 2025 तक खत्म होना था, लेकिन काम धीमा होने से (NHAI) ने प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ा दी है जिसे मेघा इंजीनियरिंग को यह काम फरवरी 2026 तक पूरा करना है. हालंकि निर्माणाधीन मगर तलाई (300), भेरूघाट (500) और चोरल (300) मीटर की तीन सुरंग है जिनका काम अभी भी 30-45% बाकी है जिसे किसी भी हाल में दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया गया है. यदि काम पूरा होता है तो भारी वाहनों को हाईवे से गुजरने की अनुमती इस साल दिसंबर से दे दी जाएगी. 

कहां कहां होगें टोल
बताया गया है कि हाईवे पर दो से तीन टोल रहेंगे. पहला इंदौर से बलवाड़ा के बीच और दूसरा टोल धनगांव में रखा जाएगा यानी हर टोल को 50-55 किमी की दूरी पर बनाया जा रहा है. इंदौर-बलवाड़ा वाले हिस्से में टैक्स थोड़ा अधिक होगा, क्योंकि इस हिस्से में तीन सुरंग बनाई जा रही है. जिसकी लंबाई 1300 मीटर रखी गई है. यानी 1300 मीटर सुरंग की लंबाई है तो 13 किमी सड़क का टोल टैक्स लगाया जाएगा. इस आधार पर इंदौर से बलवाड़ा के बीच 33 किमी का सफर तय करने पर 46 किमी का टैक्स देना पड़ेगा.

Trending news

;