MP News: इंदौर में दोस्तों ने मजाक-मजाक में एक युवक के शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी. हवा के प्रेशर से उसकी नसें फट गईं और युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
Trending Photos
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दोस्तों का मजाक महंगा पड़ गया. यहां मजाक-मजाक में दोस्तों ने एक युवक के शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी. हवा का दबाव नसें नहीं झेल पाईं और वे फट गईं. युवक की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो जाने पर वे भाग गए. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: MP Top News Today 14 April: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
मजाक-मजाक में हुई युवक की मौत
दरअसल, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ रामगोपाल दाल मिल में एक दुखद घटना सामने आई है. मिल में काम करने वाले एक युवक की अपने साथियों के साथ की गई शरारत जानलेवा साबित हुई. उसके साथियों ने दाल साफ करने के लिए रखे कंप्रेसर से उसके शरीर में हवा भर दी, जिससे उसकी नसें फट गईं और वह बेहोश हो गया. आरोपी उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मिल का डीवीआर जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय मोतीराम खरगोन का रहने वाला था और इंदौर के तीन इमली पालदा इलाके में किराए के मकान में रहकर दाल मिल में काम करता था. मिल में दाल साफ करने के लिए कंप्रेसर लगाया गया है. घटना वाले दिन सुबह मोतीराम उसके साथीधीरज लौवंशी और महेंद्र यादव के साथ कंप्रेसर से अपने कपड़ों की धूल साफ कर रहा था. इसी दौरान मोतीराम ने मजाक में धीरज के शरीर में हवा भरने की कोशिश की. इसके बाद धीरज ने कंप्रेसर का पाइप छीना और मोतीराम के शरीर में हवा भर दी. हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि उसकी नसें फट गईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. धीरज तुरंत उसे एमवाय अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वो अस्पताल से चुपचाप फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: खजाने की खोज में चंदेलकालीन मंदिरों को तहस-नहस कर रहे लोग! दीवारें उखाड़ीं, गर्भगृह को भी खोद डाला
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी के अनुसार घटना के समय मिल में दो अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए और प्रारंभिक जांच के बाद धीरज और महेंद्र को इस मामले में आरोपित बनाया गया. मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, हालांकि फुटेज में घटनाक्रम स्पष्ट रूप से नहीं दिखा. पुलिस ने आगे की जांच के लिए मिल का डीवीआर जब्त कर लिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!