ये हैं 'किस्मतवाले' इंस्पेक्टर
Advertisement

ये हैं 'किस्मतवाले' इंस्पेक्टर

नोटबंदी के बाद से हर कोई नए नोटों को लेने के लिए बैंकों के बाहर लंबी कतारों में ऐसे में आपको कई घंटों के बाद नए नोट मिल जाएं तो खुशी होना लाज़मी है लेकिन अगर वो नोट ख़ास हो तों, पढ़िए पूरी ख़बर। 

ये हैं 'किस्मतवाले' इंस्पेक्टर

बुरहानपुर: नोटबंदी के बाद से हर कोई अपने पुराने नोट बदलवाने और नए नोटों को बैंक से निकलवाने की कोशिश कर रहा है।

कई लोग लंबी लाइन में लगकर अपने पुराने नोट बदलवा रहे हैं। अगर जल्दी नंबर आ गया और नोट बदले गए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता लेकिन सोचिए अगर आपके नोट बदल जाएं और वो खास हों तो खुशी दोगुनी हो जाएगी।

ऐसा ही हुआ बुरहानपुर के एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ। इंस्पेक्टर जय सिंह तोमर एटीएम से पैसे निकालने गए थे कि तभी मशीन से दो हजार रुपये का 786 नंबर वाला नोट निकला।

जैसे ही इस उन्होंने इस नोट को देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि उन्हें पहला 786 नंबर का नोट मिला है।

उनके साथियों को जैसे ही पता लगा कि उन्हें 786 नंबर वाला दो हजार का नोट मिला है।

सभी उसे देखने लगे और जय सिंह तोमर को किस्मतवाला कहने लगे।

उधर इंस्पेक्टर जय सिंह तोमर ने कहा कि वो इस नोट को जिंदगी भर अपने पास संभाल कर रखेंगे। 

Trending news