वासवानी के घर से चांदी की ईंटें बरामद
Advertisement

वासवानी के घर से चांदी की ईंटें बरामद

बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज़ों के साथ-साथ चांदी की ईंटें भी बरामद हुई हैं।

वासवानी के घर से चांदी की ईंटें बरामद

भोपाल: बीजेपी नेता सुशील वासवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा जारी है।

आयकर टीम को सुशील वासवानी के ठिकानों से अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

उनके घर से चांदी की ईंटें और जेवरात भी मिले है इसके अलावा घर से करोड़ों रुपये का कैश भी मिला है।

कभी बस में कंडक्टर के तौर पर काम करने वाला सुशील वासवानी अब करोड़ों के साम्राज्य का मालिक है।

वासवानी की पत्नी किरण बैरागढ़ में मौजूद महानगर बैंक की चेयरमैन हैं। 

आरोप है कि नोटबंदी के बाद वासवानी ने अपने बैंक में लोगों की ब्लैक मनी को जमा करवा कर व्हाइट कराया है।

आरोप ये भी है कि नोटबंदी के बाद उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक के अपने अकाउंट में आय से ज्यादा पैसे जमा किए।

कौन हैं सुशील वासवानी?

वासवानी परिवार की 3 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, वासवानी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं।

वासवानी राज्य आवास संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इमरजेंसी के दौरान संघ के कार्यकर्ता के तौर पर जेल गए थे लिहाज़ा मीसाबंदी कहलाते हैं।

बाद में वासवानी परिवहन विभाग की बस में कंडक्टर हो गए सरकार के एक सीनियर मंत्री के बेहद करीबी रहे हैं।

लिहाज़ा नगरीय प्रशासन विभाग में सप्लायर बन गए और धीरे-धीरे अपना साम्राज्य बड़ा कर लिया। 

वासवानी की बहू दीपा वासवानी अभी भी वार्ड नंबर पांच की पार्षद और ज़ोन एक में अध्यक्ष हैं।

Trending news