सुअर को मारने के लिए रखा था विस्फोटक, गाय ने खाया, फटा जबड़ा
पशुपालक सतीश मिश्रा ने बताया कि उसकी गाय रोज की तरह बरगी गांव से लगे जंगल में चरने के लिए गई थी. उसके साथ जंगल में अन्य मवेशी भी चर रहे थे. गुरुवार को जब गाय चरने के बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो वे जंगल गए.
जबलपुर: जबलपुर जिले में विस्फोटक से गाय का जबड़ा फट जाने का मामला सामने आया है. हादसा सिहोरा के बरगी गांव से लगे जंगल का बताया जा रहा है. पशुपालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा: SDM के चेहरे पर कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता पर रासुका
पशुपालक सतीश मिश्रा ने बताया कि उसकी गाय रोज की तरह बरगी गांव से लगे जंगल में चरने के लिए गई थी. उसके साथ जंगल में अन्य मवेशी भी चर रहे थे. गुरुवार को जब गाय चरने के बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो वे जंगल गए. वहां उनकी गाय का जबड़ा फटा हुआ मिला और वह दर्द से कराह रही थी. जिसके बाद उसका इलाज किया गया.
सिहोरा थाने के टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा करने के पीछे शिकारियों की करतूत लग रही है. क्योंकि शिकारी जानवरों को अपना शिकार बनाने के लिए आटे की लोई में विस्फोटक मिलाकर रख जाते हैं. इससे जंगली जानवर घायल होकर गिर जाते हैं और वे उनका शिकार आसानी से कर लेते हैं.
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बयान का EC ने लिया संज्ञान, शासन और कलेक्टर से मांगा जवाब
फिलहाल गाय हादसे की शिकार कैसे हुई इस बात की जांच की जा रही है. इलाके में मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Watch Live TV-