जबलपुर: प्रशासन और व्यापारियों के बीच खत्म हुआ गतिरोध, आज से इस फॉर्मूलें पर खुलें प्रमुख बाजार
Advertisement

जबलपुर: प्रशासन और व्यापारियों के बीच खत्म हुआ गतिरोध, आज से इस फॉर्मूलें पर खुलें प्रमुख बाजार

नियमों का पालन हो सके, इसलिए जबलपुर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक लेफ्ट साइट की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुल सकेंगी.

जबलपुर: प्रशासन और व्यापारियों के बीच खत्म हुआ गतिरोध, आज से इस फॉर्मूलें पर खुलें प्रमुख बाजार

कर्ण मिश्रा/जबलपुर: कोरोना संक्रमण की दर में कमी के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी आज से मार्केट को खोल दिया गया है. लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते दुकानों को बदले हुए नियम के अनुसार खोला गया है. जिसके मुताबिक अब शहर में प्रमुख बाजार छोटा फुहारा, बड़ा फुहारा, मिलोनीगंज सहित अन्य बाजारों में एक दिन लेफ्ट और दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी.

नियमों का पालन हो सके, इसलिए जबलपुर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक लेफ्ट साइट की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुल सकेंगी. वहीं, राइट साइट की दुकान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुल सकेंगी. जिन इलाकों में केवल एक तरफ दुकानें हैं, वो एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी. 

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक दुकानदारों को नियमों के पालन करने की हिदायद दी गई है. वहीं, इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार नियमों की अनदेखी करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोई भी दुकानदार शाम 7 बजे के बाद दुकान नहीं खोल पाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news