3 दिन में नहीं हुआ भुगतान, तो बंद कर दी जाएगी जननी एक्सप्रेस की नि:शुल्क सेवा
Advertisement

3 दिन में नहीं हुआ भुगतान, तो बंद कर दी जाएगी जननी एक्सप्रेस की नि:शुल्क सेवा

जननी एक्सप्रेस के संचालक भुगतान को लेकर परेशान हैं.संचालक संघ ने पत्र लिखकर कंपनी से तीन दिन के अंदर बचा हुआ भुगतान देने की मांग की है, अगर कंपनी उनकी ये मांग को पूरा नहीं करती है तो संचालक 21 अगस्त से नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा अनिश्चितकाल के लिये बंद करने की बात कह रहे हैं.

जननी एक्सप्रेस के संचालक कर रहे भुगतान की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई गई जननी एक्सप्रेस के संचालक भुगतान को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्हें समय से पैसा नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर संघ ने हेल्थ केयर कंपनी और सरकार के नाम एक पत्र लिखा है. 

संचालक संघ ने पत्र में कंपनी से तीन दिन के अंदर बचा हुआ भुगतान देने की मांग की है, अगर कंपनी उनकी ये मांग को पूरा नहीं करती है तो संचालक 21 अगस्त से एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा अनिश्चितकाल के लिये बंद करने की चेतावनी दी गई है. संचालकों ने अपने पत्र में साफ कहा है कि उनकी मांग न माने जाने पर 108 एम्बुलेंस वाहन चालक सहित पूरा स्टाफ अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चला जाएगा. 

ये भी पढ़ें-भारी बारिश से तखतपुर में टूटा 22 साल का रिकॉर्ड, 1998 के बाद बाढ़ ने दी दस्तक

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 790 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस चल रही हैं.सरकार ने 108 की नि:शुल्क सेवा गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरु की थी. जिकित्सा हेल्थ केयर कंपनी ने सरकार के साथ अनुबंध कर लिया था. जननी एक्सप्रेस संचालक संघ का कहना है कि कंपनी सरकार से तो पूरा पैसा ले रही है, लेकिन एम्बुलेंस संचालकों को भुगतान नहीं कर रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news