कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेसी नेताओं पर जबरजस्ती और जानबूझकर मामले दर्ज कर रही है. इसी के विरोध के कार्यकर्ताओं ने DIG ऑफिस के बाहर धरना दिया.
Trending Photos
वैभव शर्मा/इंदौर: इंदौर में जीतू पटवारी ने खुलेआम एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी को धमकी दे डाली. जब जीतू पटवारी ASP राजेश रघुवंशी को धमका रहे थे तो वहां पर खुद डीआईजी भी मौजूद थे. जीतू पटवारी सीधे-सीधे से पुलिस अधिकारी से कह रहे थे कि तुम मेरे रिकॉर्ड में आ रहे हो आप. आप पर मेरी नजर है.
जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डीआईजी ऑफिस में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उनका आरोप है कि पुलिस कांग्रेसी नेताओं पर जबरदस्ती और जानबूझकर मामले दर्ज कर रही है. इस दौरान कांग्रेस के सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू भी मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआईजी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठे रहे है. साथ ही कलेक्टर को हटाने की मांग भी पुलिस से कर रहे थे.
दल से बड़ी दोस्ती? महाराज के गढ़ में सिंधिया पर हमला बोलने से कतरा रहे सचिन पायलट...
इस दौरान जीतू पटवारी गुस्सा हो गए और ASP राजेश रघुवंशी को खुल्लमखुल्ला धमकाने लगे. उनकी पुलिस वालों से बहस हो गई तो पटवारी ने सीधे ASP का नाम लेते हुए कहा कि गलत बात मत करो रघुवंशी, तुम मेरे रिकॉर्ड में आ रहे हो हो आप. आप पर नजर है मेरी. इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नारे लगने लगे- जीतू भइया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं. इसके बाद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को शांति बनाने की अपील करने लगे.
WATCH LIVE TV