झाबुआ: बड़े भाई से मोबाइल को लेकर विवाद होने पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक
Advertisement

झाबुआ: बड़े भाई से मोबाइल को लेकर विवाद होने पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पाडलवा गांव में दो भाई एक शदी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान दोनों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद छोटा भाई गोविंद मेड़ा हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया.

हाईटेंशन टावर पर युवक के चढ़ने पर इक्ट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़

झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दो भाइयो में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटा भाई हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. उसके इस ड्रामे से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की समझाइश के बाद युवक हाईटेंशन टावर से उतरा. मामले की जानकारी के लिए व्यक्ति को स्थानीय थाने में ले जाया गया है.

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 63 नए मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मामले 628

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पाडलवा गांव में दो भाई एक शदी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान दोनों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद छोटा भाई गोविंद मेड़ा हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. गोविंद मेड़ा के इस हरकत से ग्रामीण भी सकते में आ गए. ग्रामीणों और बड़े भाई के मान-मनौव्वल के बाद युवक 2 घंटे बाद हाईटेंशन टावर से उतरा. युवक ने ऐसा क्यों किया? इस संबंध में पूछताछ के लिए उसको राणापुर थाने में ले जाया गया है.

Watch Live TV-

Trending news