झाबुआ: पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस के मुताबिक घटना झाबुआ जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां शनिवार को एक महिला को प्रेम प्रसंग के चलते गांव वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसके पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी थी.
झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने महिला से दुर्व्यवहार करने वाली उसकी सास, ससुराल पक्ष सहित 11 लोगों पर FIR दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.
सिपाही ने अपनी ही रायफल से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मार ली गोली
पुलिस के मुताबिक घटना झाबुआ जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां शनिवार को एक महिला को प्रेम प्रसंग के चलते गांव वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसके पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी थी. इस दौरान गांव वाले इसका विरोध करने की बजाय वीडियो बना रहे थे.
पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर उसकी सास, घुमाते समय बगल में खड़ी महिला सहित 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इनमें 3 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.
MP: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
घटना को लेकर पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष व गांव के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पति को कंधे पर बैठाकर घुमाने की सजा दी. वहीं, पीड़ित महिला के पति का कहना है कि उसे गांव के लोगों ने जबरन पत्नी के कंधों पर बैठाया. मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई.
Watch Live TV-