कृषि कानूनों पर सिंधिया ने कांग्रेस को दिखाया था आईना, अब उन्हें मिली PM मोदी की तारीफ
Advertisement

कृषि कानूनों पर सिंधिया ने कांग्रेस को दिखाया था आईना, अब उन्हें मिली PM मोदी की तारीफ

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बोलते हुए कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी.

पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की.

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. पीएम ने करीब सवा घंटे के अपने भाषण में कृषि कानूनों पर विस्तार से जवाब दिया. उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा इन कानूनों को लेकर खड़े किए गए प्रश्नों का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विस्तार से बात की है. उन्होंने अच्छी तरह से अपनी बात को रखा है. 

चमोली की घटना पर बोलीं उमा भारती, ''मैंने मंत्री रहते पावर प्रोजेक्ट बनाने से मना किया था''

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बोलते हुए कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था, ''किसान को अन्नदाता कहा जाता है. किसान किसी एक जिले और राज्य का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का पेट भरता है. किसान इस देश की रीढ़ है. लेकिन 26 जनवरी को इस देश में जो हुआ वो सबने देखा. आज जो कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि लोकसभा चुनाव 2019 के कांग्रेस घोषणा पत्र में इन कृषि कानूनों की बात कही गई थी.''

LPG पर मिलने वाली सब्सिडी हो सकती है बंद, करोड़ों लोगों पर पड़ेगा असर, जानें वजह

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि किसानों से जरूर बात होनी चाहिए. हमारी सरकार ने 18 महीने तक इन कानूनों को स्थगित रखने का प्रस्ताव भी दिया  है. कांग्रेस कभी ऐसे कानून बनाने की वकालत करती थी, लेकिन आज सवाल उठा रही है. शरद पवार ने कृषि मंत्री रहते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खत लिखकर एपीएमसी एक्ट में सुधार की बात करते थे. लेकिन, आज यही लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. सिंधिया ने जब अपना भाषण समाप्त किया था तो दिग्विजय सिंह ने कहा था, ''वाह जी महाराज, वाह जी महाराज.''

WATCH LIVE TV

Trending news