भोपाल : मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान की सियासत भी हिलोरे मार रही है. गहलोत सरकार में जारी तनातनी के बीच अब पुराने कांग्रेसी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री हो गई है. उन्होंने राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नाराजगी के बहाने अशोक गहलोत सरकार पर चुटकी ली है.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा 'सचिन पायलट को भी राजस्थान सीएम द्वारा साइडलाइन और सताया जाता देख दुखी हूं. यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कद्र नहीं है.'
आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कहा था कि उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए विधायकों को लालच दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विकास को उज्जैन में घूमाने वाले ऑटो ड्राइवर से पूछताछ, पुलिस के सामने खोले कई राज
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. इस नोटिस को ही पायलट की नाराजगी की वजह माना जा रहा है.
watch live tv: