Maa Sharda Mandir Maihar: 30 मार्च से मैहर में नवरात्रि की धूम देखने को मिलेगा. इस दौरान मां शारदा के दरबार में देश भर से श्रद्धालु आएंगे और भक्तों की भारी भीड़ लगेगा. आइए जानने नवरात्रि पर मैहर माता कब से कब तक दर्शन देंगी.
Trending Photos
Maihar Mata Mandir Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिनों तक मध्य प्रदेश के मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है. नवरात्रि के दौरान मैहर वाली माता के दरबार में देश कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इस बार मध्य प्रदेश समते पूरे देशभर में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हो रही है. लेकिन इस बार नवरात्रि के पावन समय में मां शारदा अपने भक्तों को सिर्फ आठ दिन ही दर्शन देंगी. इसके बाद वे सामान्य दिनों की तरह दर्शन देंगी.
8 दिन की होगी नवरात्रि
दरअसल, इस बार चैत्र नवरात्रि नवरात्र 9 की जगह 8 दिनों की हैं. चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहीत जो 6 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. क्योंकि इस बार द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ने से एक तिथि की क्षय हो रही है. इस वजह से इन 8 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की उपासना की जाएगी. यही वजह है कि इस बार मैहर वाली शारदा माता भी अपने भक्तों को नवरात्रि के दौरान 8 दिन ही दर्शन देंगी. इसके बाद भक्त आम दिनों की तरह ही माता रानी का दर्शन कर सकेंगे.
नवरात्रि पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में स्थान के हिसाब से शुभ मुहूर्त देखा जाता है. 30 मार्च को घटस्थानपा का शुभ समय सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक है. इस दौरान आप कलश स्थापना कर सकते हैं. 30 मार्च को मध्य प्रदेश में अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में भी कलश स्थापना कर सकते हैं.
नवरात्रि पर लगता है मेला
मैहर में विंध्य के त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दरबार में नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक मेला लगता है. इस धार्मिक मेले में विद्या व बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता शारदा के दर्शन के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर आते हैं. नवरात्र के दौरान माता के नौ रूपों की आराधना की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंद माता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवम दिन सिद्धिदात्री की आराधना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP Famous Temple: मां भगवती के इस मंदिर में आज भी होता है चमत्कार, रात को रुकने से डरते हैं लोग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!