भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी शोक व्यक्त किया है. सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गी ने स्वराज के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है.
Trending Photos
करन मिश्रा/इंदौरः सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई है. देश-दुनिया के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. बुधवार की सुबह से ही लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी शोक व्यक्त किया है. सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गी ने स्वराज के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह देश के लिए बड़ी क्षति है. वह हमेशा हमें याद आएंगी. हमने एक बड़ी बहन को खोया है, उनके यादों में हमेशा मध्यप्रदेश रहता था. उन्हें इंदौर की नमकीन बहुत पसंद थी, इसलिए मैं जब भी कभी उनसे मिलने के लिए जाता था, नमकीन जरूर ले जाता था.' बता दें उनके लोकसभा क्षेत्र विदिशा में ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में उन्हें दीदी कहकर बुलाया जाता था. राजधानी भोपाल में एम्स भी सुषमा स्वराज की ही देन है.
देखें लाइव टीवी
तेज तर्रार नेता सुषमा स्वराज पूरे विधि-विधान से मनाती थीं करवा चौथ, PHOTOS से होता है जाहिर
बता दें पूर्व विदेश मंत्री और विदिशा से पूर्व सांसद रहीं सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) का मंगलवार रात को एम्स में निधन हो गया. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार को एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है.