पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल गांधी को बताया अपरिपक्व नेता, विजयवर्गीय बोले- हम तो पहले से कह रहे थे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा `ए प्रॉमिस्ड लैंड` में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता बताया है. इस पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है.
इंदौर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बुक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपरिपक्व बताया है, जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि 'बराक ओबामा अब कह रहे हैं हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, कांग्रेस के नेतृत्व पर कांग्रेस के लोगों को ही विश्वास नहीं है.
दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' लिखी है, जिसमें उन्हें भारत की चर्चा भी की है. किताब के अंदर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कुछ लोगों का जिक्र है. इस किताब में उन्होंने राहुल गांधी में परिवक्वता की कमी बताई है.
ये भी पढ़ें: फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान, कर्मचारी भी झुलसा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'बराक ओबामा तो दूर से देखते हैं, हम तो यहीं से महसूस करते हैं कि राहुल गांधी एक परिपक्व राजनेता नही हैं. क्योंकि जब देश का सवाल आता है तो देश के सम्मान की चिंता करनी चाहिए, लेकिन देश के सम्मान की बात आने पर राहुल गांधी ऐसा बयान देते हैं, जिससे हमारे पड़ोसी दुश्मन देशों को लाभ मिले, चाहे पाकिस्तान की बात हो या फिर चीन की. दुर्भाग्य है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता अपरिपक्व हैं.'
जीतू पर कैलाश का निशाना
जीतू पटवारी के नाम बदलने वाले वीडियो को लेकर कहा कि 'लोग ढूंढ रहे हैं उनको, मैंने भी सोशल मीडिया पर वीडियो देखा है. इतना अहंकार नहीं होना चाहिए, जब उनके नेता को अहंकार है तो जीतू पटवारी में होना कोई आश्चर्य वाली बात नही'.
क्या कहा था जीतू पटवारी ने
एमपी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुनाव के दौरान करीब 20 हजार वोट से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के हारने का दावा कर रहे थे, उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर तुलसी सिलावट 20 हजार वोट से नहीं हारे तो नाम पलट देना. अब तुलसी सिलावट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को बड़ी मात देते हुए जीत दर्ज की है. इसे लेकर पटवारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब..ये हैं शौकिया किडनैपर्स, रोमांच के लिए किया अपहरण, तो मिला हवालात का मजा
ये भी पढ़ें: Alert: दोस्ती कर फ्लैट पर बुलाती, कुछ ही देर में नकली पुलिस रेड मारकर लूट लेती
WATCH LIVE TV