धारा 370 हटने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को आज वास्तविक आजादी मिली है'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh559206

धारा 370 हटने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को आज वास्तविक आजादी मिली है'

'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को आज वास्तविक रूप में आजादी मिली है. देश की जनता के विश्वास को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ये प्रस्ताव लाए थे.'

 मोदी जी ने देश की जनता से वादा  किया था वह उन्होंने पूरा किया. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35A के हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को आज वास्तविक रूप में आजादी मिली है. देश की जनता के विश्वास को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ये प्रस्ताव लाए थे. 370 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग परेशान थे, लेकिन अब जब 35A हटाया जा चुका है और 370 को हटाने को लेकर संकल्प पेश किया जा चुका है. इससे सेना का मनोबल भी बढ़ेगा.'

ट्वीट करते हुए भाजपा महासचिव ने लिखा 'सही दिशा में सरकार. जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने की सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की पेशकश स्वागत योग्य कदम है. जम्‍मू कश्‍मीर के पुनर्गठन विधेयक के अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. लद्दाख भी केंद्र शासित प्रदेश बनेगा.'

जम्‍मू-कश्‍मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले से बौखलाया पाकिस्‍तान, कही ये बात...

देखें लाइव टीवी

पाकिस्‍तान में बेकाबू हुई महंगाई, आटे का दाम हुआ इतना महंगा खाने के पड़े लाले

वहीं विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'ये लोग बात करते हैं पाकिस्तान की और नमक खाते हैं देश का. इनकी गीदड़ भभकियों से सरकार झुकेगी नहीं, इन्हें इनकी हैसियत बता दी जायेगी. मोदी जी ने देश की जनता से वादा  किया था और देश की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया था जिसके अनुरूप मोदी जी काम किया है. कश्मीर की जनता 370 से परेशान थी.'

Trending news