मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने हैं. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नेताओं की जुबानी जंग जारी है. नेताओं के भाषणों में मर्यादा पुरुषोत्तम, शकुनी, अमीर-गरीब का जिक्र हो रहा है. कांग्रेस ने कमलनाथ को अमीर बिजनेसमैन बताया तो वहीं शिवराज को भूखा-नंगा भी कहा गया.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने हैं. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नेताओं की जुबानी जंग जारी है. नेताओं के भाषणों में मर्यादा पुरुषोत्तम, शकुनी, अमीर-गरीब का जिक्र हो रहा है. कांग्रेस ने कमलनाथ को अमीर बिजनेसमैन बताया तो वहीं शिवराज को भूखा-नंगा भी कहा गया. इस पर शिवराज ने भी स्वीकार किया था कि वो गरीब हैं. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कमलनाथ को देश का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेमैन बताया था.
आज आपको बताते हैं आखिर कमलनाथ की संपत्ति कितनी है. उन्होंने चुनाव लड़ने के दौरान चुनाव आयोग के दिए हलफनामे में कितनी संपत्ति दर्शायी है. यह संपत्ति ADR रिपोर्ट के मुताबिक है.
पुराना प्याज ही 40 रुपये भाव पर बिक रहा है, नया प्याज 80 पार करेगा जानें वजह
7 में 8 गुना बढ़ी संपत्ति
2004 के लोकसभा चुनाव में दिये हलफनामे के अनुसार कमलनाथ के पास 5 करोड़ 18 लाख 39 हजार 379 रुपये की संपत्ति थी. जबकि 2011 में दिए हलफनामें के अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 41 करोड़ 51 हजार 376 रुपये हो गई. यानी 7 साल में 8 गुना का इज़ाफा हुआ.
पिता से भी ज्यादा अमीर हैं सांसद बेटे नकुल नाथ
अब बात करते हैं साल 2014 की. 2014 लोकसभा चुनाव में हलफनामे के अनुसार कमलनाथ की संपत्ति 206 करोड़ 90 लाख 80 हजार 434 हो गई. यानी तीन साल में 5 गुना बढ़ोतरी उनकी संपत्ति में हुआ. वहीं 2019 के छिंदवाड़ा उपचुनाव में कमलनाथ ने हलफनामा दिया था उसके मुताबिक 124 करोड़ 85 लाख 96 हजार 145 रुपये की संपत्ति है. 2014 की तुलना में 2019 में कमलनाथ की संपत्ति 82 करोड़ 4 लाख 84 हजार 289 कम हो गई. वहीं कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ के पास पिता से भी ज्यादा संपत्ति है. साल 2019 के हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 660 करोड़ 19 लाख 46 हजार 757 है.
WATCH LIVE TV