MP: दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार देगी बड़ा तोहफा, लिया ये फैसला
topStories1rajasthan582654

MP: दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार देगी बड़ा तोहफा, लिया ये फैसला

राज्य कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से सरकारी खजाने पर हर साल करीब 900 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. 

MP: दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार देगी बड़ा तोहफा, लिया ये फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश में दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार तोहफा देने की तैयारी कर रही है. प्रदेश के वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी के लिए भेज भी दिया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल प्रदेश में कर्मचारियों को 12 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है, जिसे अब कमलनाथ सरकार 15 फीसदी करने की कवायद में है.

राज्य कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से सरकारी खजाने पर हर साल करीब 900 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. जबकि, इससे प्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का का कहना है कि कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को सौगात देने जा रही हैं. 3 फीसदी बढ़ा हुआ डीए दिया जा सकता है.

Trending news