MP: सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ का आयोजन, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी होंगे शामिल
Advertisement

MP: सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ का आयोजन, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी होंगे शामिल

9 फरवरी को होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग शामिल होंगे.

 

MP: सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ का आयोजन, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी होंगे शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. 9 फरवरी को होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) समेत बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि, कांग्रेस सरकार सागर में दलित युवक धन प्रसाद की मौत के बाद संत रविदास महाकुंभ के तौर पर बड़ा आयोजन करने जा रही है.

संत रविदास महाकुंभ पर सियासत
संत रविदास महाकुंभ पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित युवक धन प्रसाद की हत्या का पाप महाकुंभ से नहीं धूल सकता. कांग्रेस सरकार की सांप्रदायिक तुष्टिकरण की नीति के कारण धन प्रसाद अहिरवार के आरोपियों को पकड़ा नहीं गया. सभी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज नहीं हुआ साथ ही इलाज भी समय पर नहीं किया गया. इतना ही नहीं, आर्थिक मदद भी नहीं मिली.
रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को बीजेपी ने उठाया तब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निर्देश पर इलाज कराया गया.

Trending news