भोपाल: आज कांग्रेस विधायक दल की 28 उपचुनाव क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों, प्रभारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर पूरी हुई.  बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस जनों का धन्यवाद करता हूं, सभी ने बड़ी निष्ठा व मेहनत से इन चुनावों में काम किया है. यह सही है कि परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए है लेकिन हम हिम्मत हारने वालों में से नहीं है हम संघर्ष करेंगे,हम वर्ष 2023 के लिए अभी से संघर्ष शुरू करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवजात को खेत में गाड़ा, अगली सुबह किसान पहुंचा तो जमीन से आ रही थी रोने की आवाज


कांग्रेस का सर झुकने नहीं दिया
कमलनाथ ने कहा मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी भी कांग्रेस जन का सर झुकने नहीं दिया. जो कहते हैं कि कमलनाथ प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे ,वह सुन ले कमलनाथ जीवन पर्यन्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर प्रदेश वासियों की सेवा करते रहेंगे. मैंने 1 मई 2018 को जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला था. इन ढाई सालों में आपके हमारे बीच में एक नया संबंध बना, एक रिश्ता बना. 15 साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं थी, कांग्रेस का झंडा हाथ में लेकर चल रहा कांग्रेस का कार्यकर्ता आशा कर रहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मेरे लिए भी एक नई शुरुआत थी. हम सभी ने मिलकर संघर्ष किया प्रदेश में हमारी सरकार बनी.


सौदेबाजी नहीं करूंगा
कमलनाथ ने कहा हमने तो 77 का वह दौर भी देखा है, जब लोग कहते थे कि कांग्रेस खत्म हो गई. हमने वह दौर भी देखा ,जब भाजपा के पास मात्र एक-दो सीटें थी. मेरा जीवन में एक ही सिद्धांत है कि जो कुछ करो ईमानदारी से करो. मुझे सौदेबाजी का अक्टूबर माह से ही पता चल गया था पर मैंने तय किया था कि मैं प्रदेश में सौदेबाजी कर प्रदेश का नाम कलंकित नहीं करूंगा. 


दिग्विजय ने कहा शिकायत नहीं सुनी 
पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती है, लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में सभी लोग कहते थे कि सिंधिया जी के चले जाने के पश्चात यहाँ कांग्रेस का सफाया हो जाएगा, लेकिन हम यहां 16 में से 7 सीटें जीते है, भांडेर सीट हम सिर्फ 161 वोट से हारे. भाजपा की जीत अप्रत्याशित है. जिन बूथों पर हम आज़ादी के बाद से आज तक नहीं हारे,वहां भी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आये. प्रशासन ने भाजपा का पूरी तरीके से समर्थन किया, चुनाव आयोग ने भी हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की है. कमलनाथ जी का अनुभव ,सक्रियता,चुनाव लड़ने लड़ाने के कुशल प्रबंधन पर हमें भरोसा है. हमें 2023  लिये अभी से जुट जाना चाहिये.


उपचुनाव में 3 मंत्री हारे, अब शिवराज कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली, जाने कौन होंगे नए चेहरे


कांग्रेस के नेता रहे मौजूद
बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी,सांसद नकुल नाथ ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ,राजमणि पटेल ,गोविंद सिंह ,चंद्रप्रभाष शेखर ,प्रकाश जैन ,राजीव सिंह ,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.


WATCH LIVE TV